Friday, January 24, 2025

सुनील मित्तल वैश्य परिवार महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष बने

Must read

बागपत। भारतीय वैश्य परिवार महासंघ द्वारा बडौत के प्रमुख समाजसेवी सुनील मित्तल की संगठन के प्रति निष्ठा व सक्रियता को देखते हुए उन्हें वैश्य परिवार महासंघ का प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
साथ ही आशा व्यक्त की कि उनके प्रदेश उपाध्यक्ष बनने से संगठन को मजबूती मिलेगी और संगठन में नई जान आएगी। सभी ने उनका प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर पटका पहनाकर सम्मान किया। सुनील मित्तल ने कहा कि संगठन ने उन्हें जो जिम्मेदारी व दायित्व सौंपे हैं, उसका वह पूरी निष्ठा के साथ पालन करेंगे। इस मौके पर अग्रवाल महासंघ बड़ौत के अध्यक्ष प्रतिनिधि संजय गर्ग, महामंत्री अनुराग मांगलिक, कोषाध्यक्ष मुकेश गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश गुप्ता, आईटी सेल प्रभारी सचिन गुप्ता, उपाध्यक्ष अंकित गुप्ता, सलाहकार राजीव जैन आदि मौजूद थे।