Friday, January 24, 2025

आवश्यकता पड़ने पर महिलाएं बेझिझक हेल्पलाइन नंबरों का इस्तेमाल कर मदद प्राप्त करें: संजीव कुमार

Must read

नहटौर। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मिशन शक्ति अभियान व सड़क सुरक्षा माह के तहत महिलाओं को जागरूक करने के लिये प्राइमरी स्कूल सीकरी बुजुर्ग एवं नगर के हाथी वाला मन्दिर में गोष्टी का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओ को नारी एवं सड़क सुरक्षा की जानकारी दी गई।
रविवार को ग्राम सीकरी बुजुर्ग स्थित स्कूल में आयोजित गोष्टी में मुख्य अतिथि उपनिरीक्षक संजीव कुमार ने महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है। यह एक जागरूकता अभियान है जिसके तहत नारी शक्ति को अपराधों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि कोई भी मिशन अकेला व्यक्ति पूरा नहीं कर सकता, इसके लिये सभी के सहयोग की आवश्यकता है, सभी को इसमें सहयोग करना चाहिये।
इस अवसर पर उपनिरीक्षक हरवीर सिंह, महिला कांस्टेबल सुधा, मौ.हारून आदि ने भी विचार व्यक्त किये। इधर नहर के हाथी वाला मन्दिर में आयोजित मिशन शक्ति कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए शहर इंचार्ज बब्लू सिंह ने कहा की महिलाओं व युवतियों को सबसे पहला खतरा परिवार व रिश्तेदारों में होता है। अगर महिलाओं खासकर छात्राओं को ऐसा लगे कि वे नोकरी लगवाने, शिक्षा दिलवाने या किसी अन्य प्रकार का झांसा दे रहा हैं तो उनसे सतर्क रहें और कोई ऐसा कदम न उठाएं जिससे परिवार की बदनामी हो। इस दौरान उन्होंने महिलाओं व छात्राओं से अनजान व्यक्तियों से सावधान रहने व किसी भी प्रकार की बात न करने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा नारी शक्ति को तत्काल मदद पहुंचाने के लिये 1090, 181, 112, 1073, 1098 आदि नम्बरों की सेवाएं उपलब्ध है। यदि उन्हें किसी भी तरह की परेशानी होती है तो उक्त नम्बरों पर तत्काल संपर्क करें, उन्हें तुरंत सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। महिला उपनिरीक्षक रेनू ने सड़क सुरक्षा की जानकारी देते हुए कहा कि वे स्वयं भी सड़क के नियमों का पालन करें तथा अपने परिजनों को भी इनका पालन करने के लिये प्रेरित करें। किसी प्रकार की दुर्घटना होने पर तत्काल 108 अथवा 112 नम्बर पर कॉल कर पीड़ितों की मदद करें। गोष्ठी में बिट्टू कन्दोल, प्रदीप कुमार, अरुण खेवाल आदि ने भी विचार व्यक्त किये।