हापुड़। आज कम्पोजिट विद्यालय सबली विकास क्षेत्र एवं जनपद हापुड़ का बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के द्वारा निरीक्षण किया गया,विद्यालय के मुख्य गेट पर जिलाधिकारी द्वारा स्वागत किया गया तत्पश्चात जूनियर की कक्षाओं का अवलोकन किया गया।
बीएसए द्वारा प्रश्न पूछने पर बेसिक शिक्षा मंत्री का बच्चों ने नाम बताया। उसके पश्चात स्वयं बेसिक शिक्षा मंत्री के द्वारा बच्चों से कुछ प्रश्न भी पूछे गए। जैसे आपके प्रदेश के मुख्यमंत्री का क्या नाम है? आपके देश के प्रधानमंत्री का क्या नाम है? आपके अभिभावकों के खातों में दो जोड़ी यूनिफॉर्म, जूता मोजा, सवेटर और बैग के लिए ₹1100 की धनराशि पहुंची है या नहीं। आपके विद्यालय में आपको पुस्तके मिल गई हैं या नहीं? सभी बच्चों को मीड डे मील में खाना, दूध, फल मीन्यू के अनुसार मिलता है या नहीं। इस पर बड़ी उत्सुकता के साथ बच्चों ने देश के प्रधानमंत्री का पूरा नाम नरेंद्र दामोदर दास मोदी, मुख्यमंत्री का नाम आदित्यनाथ योगी बताया, बच्चों ने यह भी बताया कि हमें मिड डे मील के अनुसार दूध, फल तथा खाना दिया जाता है, अध्यापकों ने बताया कि सभी बच्चों को पिछले शैक्षिक सत्र के उत्तीर्ण बच्चों की पाठय पुस्तकों का वितरण कर पाठ्यक्रम के अनुसार शिक्षण कराया जा रहा है।
बच्चों एवं अध्यापकों के जवाब सुनकर मंत्री ने प्रसन्नता व्यक्त की तथा विद्यालय की सभी कक्षाओं का, रसोई घर, शौचालयों, मूत्रालयों, हैंडवाश यूनिट आदि का अवलोकन किया। विद्यालय की साफ-सफाई, व्यवस्था, मिड डे मील के सैंपल के रूप में रखे हुए खाने की गुणवत्ता को भी चेक करते हुए प्रशंसा व्यक्त की। विद्यालय के एक शौचालय को स्टोर रूम के रूप में उपयोग किया जा रहा था,जिसको साफ़-सफाई कर उपयोग में लाने के लिए निर्देश दिए गए। विद्यालय के निरीक्षण के समय कुल 11 अध्यापकों के सापेक्ष 07 अध्यापक उपस्थित मिले। जिनमें से दो ऑनलाइन आकस्मिक अवकाश एवं 02 शिक्षिकाएं बाल्यकाल देखभाल अवकाश पर थीं, किंतु विद्यालय के प्रधानाध्यापक आकस्मिक अवकाश पर होने के बावजूद निरीक्षण के समय विद्यालय में उपस्थित हो गए थे। विद्यालय में नवीन नामांकन 24 पाया गया तथा कुल नामांकित 195 बच्चों के सापेक्ष 164 बच्चे उपस्थित मिले। निरीक्षण के समय जनपद के भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष उमेश राणा, नगर पालिका अध्यक्ष प्रफुल्ल सारस्वत आदि भी मौजूद रहे। निरीक्षण से पूर्व जिलाधिकारी मेधा रूपम, मुख्य विकास अधिकारी प्ररेणा सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अर्चना गुप्ता, खंड शिक्षा अधिकारी सूर्यकांत गिरि, एसआरजी सोहनवीर सिंह, ए आर पी अखिलेश शर्मा, अंजू आजाद ने मौके पर पहुंचकर सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं सहयोग किया। विद्यालय व्यवस्था देख कर बेसिक शिक्षा मंत्री के द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की गई।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved