- आईआईएमटी आयुर्वेदिक चिकित्सालय द्वारा आयुर्वेदिक एवं पंचकर्म चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन
मेरठ। आईआईएमटी आयुर्वेदिक चिकित्सालय द्वारा ग्राम औरंगाबाद में आयुर्वेदिक एवं पंचकर्म चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 67 मरीजों का आयुर्वेदिक परामर्श दिया गया। डा.अंजलि पूनिया एमडी ने बताया कि पुराने जोड़ों के दर्द, गठिया (वालरक्त), कमर दर्द, सियाटिका, गुर्दे के रोग, मधुमेह, ब्लड प्रेशर, पक्षाघात आदि रोगों में पंचकर्म चिकित्सा के चमत्कारिक लाभ होते हैं। लगातार डायलिसिस कराने वाले रोगियों को भी पंचकर्म चिकित्सा से बेहद लाभ मिलता है और उनके गुर्दे शीघ्रता से ठीक हो जाते हैं। आईआईएमटी चिकित्सालय में सिरदर्द, अनिद्रा मानसिक विकार आदि से पीड़ित लोगों को शिरोधारा से अत्यंत लाभ मिलता है।
डा.अनुपमा ने बताया कि वन्धयत्व जैसे स्त्री रोगों में भी पंचकर्म चिकित्सा अत्यंत लाभप्रद है। वमन, विरेचन, वस्त्रि चिकित्सा आदि के द्वारा अनेक स्त्री रोग दूर हो जाते हैं। शिविर आयोजन में डा.संदीप कुमार निदेशक प्रशासन, गोपाल दत्त, रूबी, प्रविन्द्र, अंजु, शेखर, दयाप्रकाश आदि का सहयोग रहा।