शामली। शहर के करनाल रोड स्थित आरके पीजी कॉलेज में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत तात्य टोपे के शहीदी दिवस को बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया।
सोमवार को शहर के आरके पीजी कॉलेज में विश्व विरासत दिवस के अवसर पर तात्य टोपे के शहीदी दिवस को बलिदान दिवस के रूप में मनाया, जिसका शुभारंभ प्राचार्य आरपी सिंह ने मां शारदा व शहीदों के चित्र पर द्वीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया गया। कार्यक्रम के संयोजक व क्रीडा अधिकारी डा. प्रवीन अहमद रहे। जिनके द्वारा भारत की विरासतों व प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे तात्य टोपे के जीवन परित्र पर प्रकाश डाला गया और स्वतंत्रता सेनानियों की गाथाओं को बताया गया। इस अवसर पर डा. सीबी पटले, डा.रानी मिश्रा, डा.एसके पांडे, विपुल, पायल, पूजा आदि मौजूद रहे।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved