शामली। सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय में सड़क सुरक्षा संबंधी कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी जसजीत कौर व क्षेत्राधिकारी यातायात अमरदीप मौर्य द्वारा प्रचार वाहन को संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
सोमवार को शहर के एमएसके रोड स्थित सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय पर चतुर्थ सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया गया। इस दौरान आयोजित कार्यशाला में मौजूद बस, ट्रांस्पोर्टर, ऑटो मोबाईल्स डीलर्स, ई-रिक्शा यूनियन के अध्यक्ष व उपस्थित लोगों को जिलाधिकारी द्वारा यातायात संबंधित नियमों के संबंध में जानकारी दी गई। क्षेत्राधिकारी यातायात अमरदीप मौर्य ने चार पहिया वाहन चालकों को सीट बैल्ट लगाकर वाहन चलाने व दुपहिया वाहन चालकों को हेल्टमेट लगाकर वाहन चलाने की सलाह दी गई। उन्होने कहा कि किसी भी वाहन को नशे व थकान की हालत में न चलाया जाये। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी मुंशीलाल ने यातायात व सडक सुरक्षा संबंधी नियमों की विस्तृत जानकारी देते हुए नारी शक्ति मिशन के संबंध में नागरिकों को जागरूक किया।
इस दौरान सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने हिट एंड रन दुर्घटना में मृतक व्यक्तियों को दो लाख रूपये की सहायता धनराशि एवं घायल व्यक्तियों को 50 हजार की सहायता धनराशि जिलाधिकारी की संस्तुति पर सौंपी गई। इस अवसर पर परिवहन विभाग के कर्मचारियों द्वारा सुरक्षा संबंधी पम्पलेटों का वितरण करते हुए नागरिकों से यातायता के नियमों के संबंध में जागरूक किया गया। कार्यक्रम के समापन के मौके पर मौजूद नागरिकों को सडक सुरक्षा सप्ताह की शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर अनिल कुमार, आयुष भटनागर आदि भी मौजूद रहे।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved