बिनौली। बरनावा गांव में एक युवक ने अपने बड़े भाई पर उसके हिस्से का मकान व दुकान गांव के एक दबंग व्यक्ति को बेच देने का आरोप लगाया है। पीड़ित का कहना था उक्त दबंग व्यक्ति अब उससे मकान खाली कराने का दबाव बना रहा है। पीड़ित ने थाने पर अपने बड़े भाई के नामदर्ज तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाते हुए बीवी बच्चों के साथ अपने मकान स्थल पर धरना देकर बैठ गए है। इस दौरान उन्होंने न्याय न मिलने पर आत्मदाह करने की चेतावनी दी है।
बरनावा निवासी नोशाद उर्फ काला पुत्र अकबर ने बताया कि गांव के मेन बाजार में उनका दादालाई मकान है। बंटवारे के वक्त उसके हिस्से में मकान की 60 गज जगह व एक दुकान आयी थी। आरोप है कि उसके बड़े भाई ने धोखाधड़ी कर अपनी पत्नी के द्वारा उसके हिस्से में बने मकान व दुकान को गांव के ही एक दबंग व्यक्ति को बेच दिया। शुक्रवार को उक्त दबंग व्यक्ति ने उन्हें घर आकर मकान व दुकान को खाली करने की धमकी दी। पीड़ित का कहना था कि वह अब अपने बीबी बच्चों को लेकर कहां जाए। उसने थाने पर अपने बड़े भाई के नामदर्ज तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाते हुए बीवी बच्चों के साथ अपने मकान स्थल पर धरना देकर बैठ गए है। न्याय ने मिलने पर पीड़ित दंपति ने आत्मदाह करने की भी चेतावनी दी है। थाना प्रभारी डीके त्यागी ने कहा कि मामले की जांच कर करवाई की जाएगी।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved