छपरौली: क्षेत्र के गाँव ककौर कला में स्थित आर्यन्स पब्लिक स्कूल में समाजसेवियों द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान को लेकर “मंथन बैठक” आयोजित की गयी। बैठक में एस्रो, सारथी, आँखे, पृथ्वी, पैरा ओलंपिक सहित विभिन्न समाजिक संस्थाओं के जुड़े समाजिक कार्यकर्ताओं ने नशा मुक्त भारत अभियान पर अपने विचार रखें।
समाजसेवियों ने नशे को समाज के लिए अभिशाप बताते हुए कहा कि आज युवा नशा प्रवर्ती के दल-दल में फँसता जा रहा है। शराब, तम्बाकू, गुटका, सिगरेट, ड्रग्स सेवन आम बात हो गयी है। सरकार नशीले पदार्थों के उत्पादन और तस्करी को रोकने के लिए गम्भीर नहीं है। नशे के बढते हुए प्रकोप से युवा तो बर्बाद हो ही रहा है साथ ही बूढ़े माता-पिता के जीवन में अंधेरा बढ़ता जा रहा है। नशे कारण परिवार टूट रहे है जो समाज के अच्छा संकेत नहीं है।
बैठक की अध्यक्षता मास्टर रणवीर सिंह सरोहा और संचालन अमित हुड्डा ने किया। इस अवसर पर संजय राणा, समाजसेवी आर आर.डी.उपाध्याय, वंदना गुप्ता, रविकुमार एडवोकेट, प्रधानाचार्य सुनील कुमार आर्य, मा.भीमसेन, मा.राकेश सरोहा, मुखिया कृष्णपाल, उदयवीर, रामफल प्रधान, सजन कुमार, विकास गुप्ता, पारस, आस्था, अर्पिता, शिखा आदि उपस्थित रहे।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved