Thursday, January 23, 2025

बिनौली में 48 प्रधान व 98 बीडीसी ने मतदान किया

Must read

बिनौली। खंड विकास मुख्यालय परिसर बिनौली में शनिवार को एमएलसी पद के चुनाव के लिए कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हुआ। इस दौरान 48 प्रधान व 98  बीडीसी ने मतदान किया। बिनौली में टोटल 146 मतदाताओं ने मत डाले।

बिनौली में एमएलसी के चुनाव के लिए मतदान कर आई बीडीसी सदस्य वंदना तोमर व सविता।

बिनौली में एमएलसी के चुनाव के लिए मतदान कर आये ग्राम प्रधान सुधीर राजपूत।

सुबह 8 बजे सेक्टर मजिस्ट्रेट विपिन आत्रेय की देखरेख व थाना प्रभारी बिनौली डी.के.त्यागी की कड़ी पुलिस सुरक्षा की बीच मतदान शुरू हुआ। मतदाताओं की तलाशी ले मोबाइल जमा कर आईडी प्रूफ की जांच करने बाद ही अंदर प्रवेश किया गया। एडीएम बागपत अमित कुमार व एएसपी बागपत मनीष मिश्र ने भी मतदान स्थल का निरीक्षण कर कर्मचारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। सांय चार बजे तक चले मतदान में 53 ग्राम प्रधान में 48 प्रधान व 101 बीडीसी सदस्यों में 98 बीडीसी ने  मतदान किया।