Thursday, January 23, 2025

समाजसेवी अजीत प्रधान को दी श्रद्धांजलि

Must read

बिनौली: माखर गांव में शुक्रवार को समाजसेवी व राष्ट्रपति पुरस्कार सम्मानित अजीत प्रधान की स्मृति में हुई श्रद्धांजलि सभा में क्षेत्र के गणमान्य लोगों व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस दौरान हुए स्वस्ति यज्ञ में छपरौली विधायक डा.अजय कुमार, पूर्व दर्जा मंत्री डा.कुलदीप उज्ज्वल, रालोद राष्ट्रीय सचिव सुखबीर गठीना, धीरज उज्ज्वल, राजू तोमर, डा.अनिल आर्य, उपेंद्र प्रधान, आदित्य सोलंकी, गगन धामा, अरुण त्यागी, अखिलेश प्रधान, विनोद तोमर, एसआई ओमवीर सिंह आदि ने आहुति देकर पुष्पांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा मे वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व व सामाजिक कार्यों के बारे में बताया तथा उनसे जुड़े संस्मरण साझा भी किए।