Thursday, January 23, 2025

बागपत सीएचसी स्टॉफ ने की इंसानियत की मिसाल पेश

Must read

  • गरीब बुजुर्ग को नई साइकिल लाकर भेंट की
  • सीएचसी पर दवाई लेने आया था गरीब बुजुर्ग और हो गई थी साइकिल चोरी

बागपत। बागपत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का स्टॉफ शुरू से ही मानवता की अनुपम मिसाल रहा है। एक बार फिर गरीब बुजुर्ग की साइकिल चोरी हुई तो स्टॉफ के सभी लोगों ने पैसे इकट्ठा कर उस गरीब बुजुर्ग को नई साइकिल लाकर दी और फिर से मानवता का बहुत सुंदर उदाहरण पेश किया, जिसकी सभी लोग सराहना कर रहे हैं।
बागपत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पुराने कस्बे के रहने वाले 55 वर्षीय गरीब बुजुर्ग बाबू कश्यप पुत्र ज्ञानी सिंह दवाई लेने के लिए आए थे। जब वह दवाई ले रहे थे इसी बीच किसी ने उनकी साइकिल चोरी कर ली और वह फफक-फफक कर रोने लगे। जब यह बात बागपत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर विभाष राजपूत तक पहुची तो उन पर उस गरीब बुजुर्ग का दुख देखा नहीं गया और उन्होंने स्टॉफ के बीच इसको लेकर चर्चा की। उन्होंने स्टॉफ के लोगों को उसके घर भेजकर विजिट कराई तो सच में वह बुजुर्ग काफी गरीब निकला। उसके बाद स्टॉफ के लोगों ने उस गरीब बुजुर्ग को नई साइकिल लाकर देने का फैसला किया।
पूरे सीएचसी ने इसको लेकर पैसे इकठ्ठे किये और उसके बाद उस गरीब बुजुर्ग को सीएचसी में बुलाकर उसे साइकिल की चाबी सौंपी। नई साइकिल पाकर बाबू कश्यप की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा और उन्होंने पूरे स्टॉफ को इसके लिए दुआ दी।
इस मौके पर डा.वैभव, डा.मोनिका, डा.अमित, मनोज गोपी समेत पूरा सीएचसी स्टॉफ मौजूद था।