मेरठ। भारत के तीन बहादुर शहीद क्रान्तिकारी भगत सिंह, शिवराम राजगुरू एवं सुखदेव के शहीद दिवस के अवसर पर सुभारती विश्वविद्यालय के संस्कृति विभाग द्वारा बलिदान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्कृति विभागाध्यक्ष डा. विवेक कुमार ने शहीदों के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर एवं माल्यार्पण करके किया। संस्कृति विभाग के सचिव कुलदीप नारायण ने सभी को शहीदों की वीरगाथा से अवगत कराया।
विभागाध्यक्ष डा.विवेक कुमार ने कहा कि शहीद भगत सिंह, शिवराम राजगुरू एवं सुखदेव भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के ऐसे मजबूत स्तम्भ है जिन्होंने देशभक्ति व मातृभूति के प्रति बलिदान देकर स्वाधीनता की अलख जगाई और हर भारतीय को राष्ट्र सेवा हेतु प्रेरित किया है। उन्होंने बताया कि संस्कृति विभाग द्वारा भारत के हर एक महापुरूष की जयंती एवं पुण्यतिथि को सुभारती दिवस के रूप में मनाकर विद्यार्थियों को संस्कारवान बनाया जा रहा है।
कार्यक्रम में अनुज कुमार ने कविता सुनाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। अंत में उन्मुक्त भारत के संयुक्त तत्वावधान में भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जसविंदर सिंह, मीडिया प्रभारी अनम शेरवानी, खालिद गढ़, अमित, आमिर आदि उपस्थित रहे।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved