मेरठ: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में दो दिवसीय सेमिनार एवं कार्यशाला का समापन हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन कुलपति ने किया जिन्होंने छात्र एवं छात्राओं को स्पिरुलिना के विभिन्न उत्पादन को बनाने पर विशेष बल दिया जोकि प्रोटीन का एक मुख्य स्रोत है और जिसको हेल्थ के पॉइंट से लिया जा सकता है। इस अवसर पर डा. आर.एस.पांडे ने विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट को बनाना सिखाया। इस अवसर पर इंजीनियर आशुतोष मिश्रा ने इसके उत्पादन को स्टार्टअप के रूप में कैसे डेवलप किया जा सकता है कि तकनीकी जानकारी दी।
इस कार्यशाला में वक्ताओं द्वारा लगभग 10 पेपर प्रस्तुत किए गए तथा विद्यार्थियों द्वारा 8 प्रेजेंटेशन और लगभग 8 पोस्टर प्रेजेंटेशन दिया गया। इस प्रोग्राम में ऑफलाइन छात्र-छात्राओं एवं अन्य कॉलेज के अध्यापकों ने सहभागिता की है। इसमें 300 से ज्यादा ऑनलाइन छात्र उपस्थित रहे।
समापन के अवसर पर प्रतिकुलपति प्रोफेसर वी.विमला ने इसके उत्पादन को आम जनता के बीच में पहुंचाने पर विशेष जोर दिया। कार्यक्रम के संबंध में प्रोफेसर विजय मलिक विभागाध्यक्ष ने विभिन्न प्रकार के स्पिरुलिना से बने उत्पादनों को प्रदर्शित किया तथा कार्यक्रम के सेक्रेटरी डा.रमाकांत ने अपनी पूरी टीम को धन्यवाद दिया तथा छात्रों से वादा किया कि भविष्य में उनके लिए इस तरह के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved