बागपत। श्री राम कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन बागपत में राष्ट्रीय सेवा योजना के एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। एक दिवसीय शिविर में अधिकारी डॉक्टर निरंजन सिंह ने सभी स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में जानकारी दी और सभी स्वयंसेवकों को कोरोना महामारी के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के प्रति जागरूक किया और उससे बचाव के उपाय भी बताएं। कॉलेज प्रबंधक वैभव मित्तल ने मास्क और टीकाकरण की अनिवार्यता बताते हुए सभी स्वयंसेवकों को जागरूक किया।
डा.हरीश चौहान ने भी स्वच्छता के माध्यम से ‘कोरोना महामारी को किस प्रकार से नियंत्रित किया जा सकता है’ के विषय में बताया। उसके बाद सभी स्वयंसेवकों ने कॉलेज प्रांगण और आसपास साफ-सफाई कर स्वच्छ भारत का संदेश दिया। एक दिवसीय शिविर में डॉक्टर रोहित शर्मा, डा.कविता मानव, डा.विजय वर्मा आदि मौजूद रहे।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved