Friday, January 24, 2025

आईआईएमटी लाईफ लाईन हाॅस्पिटल द्वारा सियाल गांव में आयोजित कैम्प में उमड़ी भीड़

Must read

मेरठ। आईआईएमटी लाईफ लाईन हाॅस्पिटल की ओर से सियाल गांव में निःशुल्क कैम्प का आयोजन किया। कैम्प में भारी संख्या में लोगों ने परामर्श लिया। डा.अधीर कुमार पाण्ड़े (फिजिशियन),डा.सोैमिल जैन(फिजिशियन), डा.निधि (दन्त रोग विशेषज्ञ),डा.जमशेद अली (ऑख रोग विशेषज्ञ) द्वारा निशुल्क परामर्श दिया गया। शिविर में शुगर,ब्लड प्रेशर,ऑक्सीजन लेवल की जाॅच एवं ऑखों की जाॅच मुफ्त करायी गयी और दवाईयां भी मुफ्त दी गयीं।
शिविर का आयोजन डा.अधीर कुमार पाण्डें फिजिशियन मेडिकल अधीक्षक की अध्यक्षता में किया गया। प्रकट करता है जिन्होनें शिविर को कामयाब बनाने में अपना पूर्ण योगदान योगदान देने पर आईआईएमटी लाइफ लाइन हाॅस्पिटल के प्रबंधन ने डा.अधीर कुमार पाण्डें व ग्राम प्रधान सतपाल सिंह,डा.ओमकेश चैहान एवं सभी गांव के गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया।