हापुड़ (गढ़मुक्तेश्वर)। बहादुरगढ़ क्षेत्र के एक गांव में फोटो खिंचवाने गई युवती के साथ स्टूडियो संचालक ने छेड़छाड़ की। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने थाने में तहरीर दी है। उसने बताया कि उसके पिता की काफी पहले मृत्यु हो चुकी है। वह बाहर रहकर नौकरी करता है। गांव में उसकी 19 वर्षीय बहन और अन्य परिजन रहते हैं। आरोप है कि 10 नवंबर को उसकी बहन गांव में ही पीएनबी शाखा के पास स्थित वाजिद की दुकान पर फोटो खिंचवाने और शैक्षिक प्रमाणपत्रों की फोटो स्टेट कराने के लिए गई थी। यहां वाजिद ने बहन से छेड़छाड़ की। विरोध करने पर बहन को पीटा और जान से मारने की धमकी दी। सीओ पवन कुमार ने बताया कि शिकायत मिलने पर छेड़छाड़, जान से मारने की धमकी देने समेत अन्य धाराओं में आरोपी के वाजिद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है। उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
धर्मांतरण का दबाव बना दो लाख का दिया लालच
युवक का कहना है कि आरोपी वाजिद ने उसकी बहन पर धर्म परिवर्तन करने का भी दबाव बनाया। पहले तो आरोपी ने बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन के लिए कहा। नहीं मानने पर दो लाख रुपये देने का लालच भी दिया। जब उसकी बहन ने शोर मचाया तो मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को देख भाग गया।
करणी सेना ने थाने पहुंचकर की कार्रवाई की मांग
करणी सेना के पूर्व जिलाध्यक्ष अवनीश चौहान, राजकुमार वर्मा, रोहित शर्मा, धर्मेंद्र तोमर, मुकेश शर्मा, आलोक ठाकुर, भोजवीर चौहान, आशीष चौहान समेत अन्य कार्यकर्ता रविवार को पीड़ित पक्ष के साथ थाने पहुंचे। युवक के तहरीर देने के साथ ही करणी सेना कार्यकर्ताओं ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved