Friday, January 24, 2025

अखिल भारत हिंदू महासभा ने बनाया गोडसे और आप्टे का 72 वां ‘बलिदान दिवस’

Must read

मेरठ। सोमवार को अखिल भारत हिंदू महासभा ने शारदा रोड स्थित पार्टी के कार्यालय पर नाथूराम गोडसे और नाना आप्टे का 72 वां बलिदान दिवस मनाया। इस दौरान संगठन के पदाधिकारियों ने भारत सरकार के नाम खुला पत्र भेजते हुए भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किए जाने और संसद भवन मार्ग का नाम वीर सावरकर के नाम पर रखे जाने की मांग उठाई।
बताते चलें कि अखिल भारत हिंदू महासभा हर साल यह आयोजन करती है। सोमवार को महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुन्ना कुमार शर्मा और पंडित अशोक शर्मा के नेतृत्व में संगठन के कार्यालय पर नाथूराम गोडसे और नाना आप्टे का 72 वां बलिदान दिवस मनाया गया। इस दौरान संगठन के कार्यकर्ताओं ने उनकी प्रतिमाओं पर तिलक लगाकर पुष्पमाला अर्पण करते हुए हवन-पूजन और अनुष्ठान किया। उन्होंने गोडसे और आप्टे को महान क्रांतिकारी बताते हुए भारत से गांधीवाद को जड़ से खत्म करने की शपथ ली। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्व हिंदू पीठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मदन ने की। कार्यक्रम में गढ़मुक्तेश्वर से आए महाकालेश्वर बाबा निहाल दास भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन हिंदू महासभा के प्रदेश प्रवक्ता व जिला अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल ने किया। इस दौरान जूम ऐप के माध्यम से पुणे में रहने वाले नाथूराम गोडसे और नाना आप्टे के परिवार को भी जोड़ा गया। कार्यक्रम के दौरान संगठन के पदाधिकारियों ने भारत सरकार को खुला पत्र लिखते हुए देश को हिंदू राष्ट्र घोषित किए जाने और संसद भवन मार्ग का नाम वीर सावरकर मार्ग रखे जाने की मांग उठाई। इस दौरान एडवोकेट विनीत जैन, एडवोकेट अनूप गुप्ता, सोनू गुप्ता, गोपाल कुमार, दीपक शर्मा और शेखर शर्मा आदि मौजूद रहे।