Thursday, January 23, 2025

जामन पुल निर्माण कार्य धीमा चलने पर विधायक ने जताई नाराजगी, लिखा पत्र

Must read

अजय खत्री, संवाददाता
जानसठ: राष्ट्रीय लोकदल के खतौली से विधायक मदन भैया ने अपनी विधानसभा के किसानों के दर्द को समझते हुए खतौली- फलावदा मार्ग पर चल रहे धीमी गति से पुल निर्माण कार्य में तेजी लाने एवं गुणवत्ता की निगरानी समिति गठित करने तथा शुगर मिल के सत्र से पूर्व नई सड़कों के निर्माण को पीडब्ल्यूडी विभाग के मुख्य अभियंता को पत्र लिखकर सड़के बनवाने एवं विभाग की सड़कों को गड्ढा मुक्त कराऐ जाने की मांग की है।
खतौली विधायक मदन भैया ने अपनी विधानसभा क्षेत्र की जनता को अच्छी सड़क देने एवं खतौली-फलावदा मार्ग पर गांव जामन में धीमी गति से चल रहे पुल के निर्माण कार्य पर असंतोष जताते हुए नाराजगी जाहिर की एवं पुल निर्माण में तेजी लाते हुए आगामी गन्ना शुगर मिल के सत्र चलने से पूर्व में निर्माण कार्य पूरा करने को लेकर विभाग को पत्र लिखा। पत्र में विधायक मदन भैया ने अवगत कराया की एक दर्जन से अधिक गांवों के किसानों का गन्ना इसी मार्ग से होकर शुगर मिल में जाता है। विधायक मदन भैया ने बताया की जनसुनवाई के दौरान क्षेत्र के लोगों ने बड़ी संख्या में अपनी पीड़ा से उन्हें अवगत कराया है। उन्होंने कहा कि किसान भाई हो या जनता का कोई भी व्यक्ति प्रत्येक व्यक्ति की पीड़ा उनकी अपनी पीड़ा है। इतना ही नहीं विधायक मदन भैया ने पीडब्ल्यूडी विभाग के मुख्य अभियंता को पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुए बताया कि गन्ना किसानों किसानों के शुगर मिल में गन्ना ले जाने वाले मार्गो भैंसी कट से तिगाई, भैंसी में महक सिंह के मकान से रजवाहे तक एवं पवित्र अहलावत के मकान से खलासी पुल तक सड़क निर्माण कराया जाना आवश्यक है। इतना ही नहीं उन्होंने पत्र के माध्यम से यह भी बताया कि भैंसी गांव की कुछ सड़के जिनसे शुगर मिलों को गन्ना जाता है। उक्त सड़कें पीडब्ल्यूडी की है, उन्हें गड्ढा मुक्त कराया जाना भी अति आवश्यक है।