- उत्सव में भारतीय संस्कृति के संग भारतीय त्यौहार का मनमोहक अनुभव: मधु अवस्थी
हापुड़। पिलखुवा के रेजीडेन्सी होटल में उ.प्र. महिला शिक्षक संघ की जिलाअध्यक्ष जयश्री की अध्यक्षता में स्वतन्त्रता दिवस समारोह व तीज कार्यक्रम बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया।
जनपद की उप क्रीड़ा अधिकारी मधु अवस्थी ने कहा कि इस उत्सव में भारतीय संस्कृति के संग भारतीय त्योहार का मनमोहक अनुभव हुआ।
जिलाध्यक्ष जयश्री ने कहा कि इस बार तिरंगा संग हरियाली की थीम पर तीज उत्सव मनाया गया। आधुनिकता की दौड़ भाग में और एकल होते परिवार की वजह से पिछले कुछ सालों में हम अपनी संस्कृति से दूर होते जा रहें हैं। खास कर युवा पीढ़ी वेस्टर्न कल्चर के चलते अपनी पारम्परिक संस्कृति से दूर हो रही है, जो बहुत ही चिंता की बात है।
संगठन मंत्री कुसुमलता ने कहा कि हर साल सावन मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज मनाई जाती है। इस दिन महिलाएं व्रत रखकर मां पार्वती और भगवान शिव जी की पूजा करती हैं। यह दिन सुहाग का प्रतीक है। यह परंपरा और विरासत का उत्सव है।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष सीमा तोमर ने कहा कि देश में आजादी का 75वां अमृत महोत्सव चल रहा है। संघ की ओर से तीज उत्सव की थीम तिरंगा संग लहरिया रखी गई थी।
तीज उत्सव में शिक्षिकाओं ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। शिक्षिकाएं बड़े खूबसूरत अंदाज में सज-धज कर लोकगीतों पर थिरकती हुई नजर आई।
इस दौरान सीमा तोमर, कोषाध्यक्ष शशि किरन ने जिला क्रीड़ा अधिकारी को ईको फ्रैन्डली बुके व गिफ्ट देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष सीमा तोमर, रेनू चौधरी, ब्लॉक धौलाना अध्यक्ष किरण, शानू रखना, रजनी नैन, दीप्ती शुक्ला, मोनिका प्रभा आर्य, सपन वर्मा, कुसुमलता, रेनू चौधरी, नीलू रानी, अनिता रानी, मधु भान्दय, आकृति सिंह, अनुपमा धाया बबीता, ममता, पूनम, विजेता सिंह, गार्गी, खुशबू, लीना, भगता चौधरी, मीनू सक्सैना, रेनू बिष्ट, पुष्पा आर्य, प्रवेश अग्रवाल, भगिता आदि उपस्थित थे।