Thursday, January 23, 2025

बागपत: जनपद में धूमधाम से मनाया गया 77 वां स्वतंत्रता दिवस

Must read

  • राज्यमंत्री, जिलाधिकारी सहित समस्त अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के संबोधन का लाइव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में देखा
  • वीर सपूतों की याद में बने शहीद स्मारक पर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
  • कलेक्ट्रेट लोक मंच पर विभिन्न देश भक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
  • वीर शहीदों के परिजनों को किया गया सम्मानित
  • यह समय है उन देशभक्तों को स्मरण करने का जिनके कारण हम आज आजाद वातावरण में जीवन जी रहे हैं

बागपत: देश के गौरवशाली इतिहास, स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान की याद दिलाने वाला 77वां स्वाधीनता दिवस समारोह परंपरागत रूप से सादगी के साथ आकर्षक ढंग से मनाया गया। 77 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर के.पी.मलिक, राज्य मंत्री, वन एवं पर्यावरण, जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन एवं जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक अर्पित विजय वर्गीय सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों ने 15 अगस्त को 9:00 बजे से 10:00 तक मुख्यमंत्री के संबोधन का लाइव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में देखा और सुना गया व उसके बाद कलेक्ट्रेट में राज्यमंत्री केपी मलिक व जिलाधिकारी ने कलक्ट्रेट प्रांगण में “ध्वजारोहण “किया व जिला/तहसील/ब्लॉक/नगर निकायों आदि सरकारी तथा गैर सरकारी कार्यालयों/इमारतों पर प्रातः 10ः15 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।
राज्य मंत्री व जिलाधिकारी ने वीर शहीदों की स्मृति में बने शहीद स्मारक स्थल पर उन्हें वसुधा वंदन किया और नमन किया। शहीद स्मारक परिसर में ही मंत्री ने मौश्री का पौधा रोपित किया और जिलाधिकारी ने भी पौधारोपित कर जनपद वासियों को पौधा लगाए जाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा जितने पौधे होंगे उतना वातावरण शुद्ध होगा और हमारे जीवन खुशहाल होगा।
77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट लोक मंच पर मेरी माटी, मेरा देश मिट्टी को नमन वीरों को वंदन देश के लिए बलिदान देने वाले वीरों को समर्पित कार्यक्रम के अंतर्गत स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को माननीय राज्य मंत्री के.पी मलिक व जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने मोमेंटो व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिनके द्वारा अच्छे कार्यक्रम किए गए, उन्हें भी सम्मानित किया गया। वीरों की याद में देश भक्ति गानों से बागपत जनपद गूंजता रहा और बहुत ही धूमधाम और भव्यता के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी एम.एल.व्यास, अपर पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर मनीष यादव, मल्लिका, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी भास्कर पांडे ,जिला विद्यालय निरीक्षक डीके सक्सेना, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आकांक्षा रावत सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।