Thursday, January 23, 2025

मिशन इंद्रधनुष को सफल बनाने में धर्मगुरुओं के साथ हुई बैठक

Must read

कासगंज। मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धर्म गुरुओं के साथ सहावर समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. कुलदीप सिंह ने बताया सघन मिशन इंद्र धनुष 5.0 तीन चरणों में चलाया जाएगा। पहला चरण 7 अगस्त से 12 अगस्त तक, द्वितीय चरण 11 से 16 सितम्बर तक और तृतीय चरण 9 से 14 अक्टूबर तक चलेगा। उन्होंने नियमित टीकाकरण के तहत दी जाने वाली वैक्सीन और टीकाकारण के समय दिये जा रहे चार मुख्य सन्देशों के बारे में भी अवगत कराया। डा.मशकूर आलम ने सभी धर्म गुरुओं से इंद्रधनुष टीकाकरण अभियान को सफल बनाने हेतु अपील की और उन्होंने बताया कि हमारे सहावर क्षेत्र में टीकाकरण का आबादी के हिसाब से बहुत कम है। हिंदू मुस्लिम भाईचारा कमेटी की तरफ से हाजी मुइनुद्दीन सैफी व राजीव कुमार मिश्रा ने स्वास्थ्य विभाग को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। यूनिसेफ बीएमसी लईक खान ने धर्मगुरुओं से कहा के आप लोग अपने समाज में लोगों को जागरूक करें और टीकाकरण को सफल बनाएं। इस मौके पर डा.मशकूर आलम, लईक खान, हिंदू मुस्लिम भाईचारा कमेटी से हाजी मुइनुद्दीन सैफी, राजीव कुमार मिश्रा, हसीब अंसारी, मस्जिद के इमाम अकरम खान, इमाम बिलाल अहमद, इमाम मोहम्मद अवसार, इमाम कामरान, इमाम अकील अहमद, इमाम अब्दुल खान, इमाम परवेज, फरीद खान, गिरीश पाठक, राम किशोर आदि मौजूद रहे।