Friday, January 24, 2025

हापुड़: अंधाधुंध बिजली कटौती से लोग परेशान, अधिकारी नहीं उठा रहे फोन

Must read

  • पटना मुरादपुर बिजलीघर के अंतर्गत आने वाली कॉलोनियों में सबसे ज्यादा बिजली कटौती की जा रही है, जेई और संबंधित अधिकारी लोगों के नहीं उठाते फोन।

हापुड़: लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘सबका साथ सबका विकास’ के नारे और उनकी सबको साथ लेकर चलने की सौम्य छवि को हापुड़ में बिजली विभाग धूमिल करने में लगा है। जिला होने के बावजूद 6 से 8 घंटे की अंधाधुंध कटौती की जा रही है, जिससे 40 डिग्री के अधिकतम तापमान के बीच लोग बिलबिलाये हुए है। बिजली न आने से जहां कारीगर वर्ग हाथ पर हाथ धरे बैठे है तो वहीं लोग रात को चैन से सो नहीं पा रहे। 6 से 8 घंटे की इस अंधाधुंध कटौती के बारे में पूछने के लिए जब लोग बिजली घर पर फोन करते हैं तो, जेई और संबंधित अधिकारी लोगों के फोन भी नहीं उठाते।
बिजली विभाग के इस रवैये को देखकर लगता है कि वह कहीं न कहीं लोकप्रिय व जुझारू मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की छवि हापुड़ की जनता के बीच धूमिल करने में लगा है। आखिर क्या कारण है कि जो हापुड़ जिले को 16 घंटे भी बिजली नहीं मिल पा रही। क्षेत्र में आए दिन हो रही बिजली कटौती से लोग परेशान हैं। पिछले एक माह से तो बिजली का कोई शेड्यूल ही नहीं रह गया है। कब बिजली आएगी या कब चली जाएगी। इस संबंध में स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों से कई बार शिकायत की है, लेकिन अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। बिजली कटौती के चलते क्षेत्र के लोगों में बिजली महकमे के प्रति आक्रोश पनपता जा रहा है। ऐसे में बिजली महकमा भी पूरी मनमानी पर उतर आया है। मनमाने तरीके से बिजली की कटौती की जा रही है। सप्लाई के आने-जाने का कोई समय निर्धारित नहीं है।