Thursday, January 23, 2025

छपरौली विधायक ने किया सीसी रोड का लोकार्पण

Must read

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बिनौली: रालोद छपरौली विधायक डा.अजय कुमार ने शनिवार को पिचौकरा गांव में अपनी विधायक निधि से निर्मित सीसी रोड का लोकार्पण किया। पिचौकरा गांव में बड़ौत मेरठ मार्ग से मंदिर तक विधायक निधि से प्राप्त 19.41 लाख की लागत से सीसी इंटरलॉकिंग रोड का निर्माण कार्य हुआ है। जिसका छपरौली विधायक ने पहुंचकर लोकार्पण किया।

◆ पिचौकरा में सीसी रोड का लोकार्पण करते विधायक डा.अजय कुमार

उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर में किसान, मजदूर परेशान हैं। मिल मालिक गन्ना किसानों का करोड़ों रुपये दबाए बैठे हैं। डबल इंजन की सरकारे भाईचारा तोड़ने पर आमदा हैं। वहीं चौधरी जयन्त सिंह की अगुवाई में रालोद भाईचारा मजबूत करने पर अडिग है। भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर पर कायराना हमला निंदनीय है।
इस अवसर पर कासिम प्रधान, जयकिशोर, मास्टर प्रहलाद सिंह, रामपाल तोमर, गगन धामा, जगशोरण, संजय छिल्लर, बिल्लू प्रधान,  राकेश प्रजापत, रविंद्र, जयपाल सिंह, शब्बीर मलिक, राशिद प्रधान आदि मौजूद रहे।