Thursday, April 25, 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केदारनाथ में

Must read

भगवान महावीर स्वामी जयंती पर श्रद्धालुओं ने विधान में की भगवान की पूजा अर्चना

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:भगवान महावीर स्वामी की जयंती पर रविवार को बरनावा के चंद्र प्रभू दिगम्बर जैन मंदिर में विधान का आयोजन कर श्रद्धालुओ...

जयंत चौधरी के रोड शो का बरनावा बिनौली में ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्य सभा सांसद जयंत चौधरी ने रविवार को विजय के शक्ति रथ पर सवार होकर...

शराब तस्कर पर बिनौली पुलिस की बड़ी करवाई

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:थाना बिनौली के शेखपुरा वन्य क्षेत्र में काफी समय से अवैध शराब बेचने का कार्य कर रहे एक शराब तस्कर को...

आयुक्त व आई जी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बागपत-लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, सकुशल ,संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से मेरठ मंडल मेरठ मंडल आयुक्त सेल्वा...

नई दिल्ली: केदारनाथ आपदा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पांचवी बार केदारनाथ पहुंच रहे हैं। पीएम के रूप में वे सबसे पहले तीन मई, 2017 को केदारनाथ के दर्शन के लिए पहुंचे थे। इसके बाद वे 20 अक्तूबर 2017, सात नवंबर 2018, 18मई 2019 को धाम में आकर पुनर्निर्माण कार्यों का कार्यों का जायज ले चुके हैं। 18 मई 2019 में केदारनाथ में एक गुफा में वे ध्यान भी कर चुके हैं और रात भी इसी गुफा में रहे। अब उनका यह केदारनाथ की पांचवी यात्रा होगी। वे सुबह केदारनाथ धाम पहुंचकर बाबा केदार की पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री केदार घाटी में पुनर्निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसके साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे । केदारनाथ में शंकराचार्य की 12 फीट लंबी और 35 टन वजन वाली प्रतिमा लगाई गई है। इसके अलावा प्रधानमंत्री 2013 की प्राकृतिक आपदा में क्षतिग्रस्त हुए शंकराचार्य के समाधि स्थल का लोकार्पण भी करेंगे। बाबा केदार के दर्शन करने के साथ ही मोदी केदारनाथ में 400 करोड़ रुपये से अधिक के कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। इस बीच केदारनाथ मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया है इसके लिए 10 कुंतल फूलों का प्रयोग किया गया हे। पीएम मोदी के आगमन को लेकर तमाम व्यवस्थाएं की गई हैं। इसके अलावा बाबा केदार के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं का भी तांता केदारनाथ धाम में लगा हुआ है। मंदिर के सामने प्रधानमंत्री की सभा को लेकर मंच तैयार किया गया है। भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए जा रहे हैं। अब तक केदारनाथ में चार पुलिस अधीक्षक, 11 पुलिस उपाधीक्षक, पीएसी की तीन कंपनियां समेत एक हजार पुलिसकर्मी पहुंच चुके हैं, जो केदारनाथ के चप्पे.चप्पे पर तैनात रहेंगे। केदारनाथ में पैदल मार्ग पर पूरी तरह बैरिकेटिंग लगा दी गई है। वायु सेना के हेलीकाप्टर भी लगातार तैयारियों में जुटे हुए हैं। वीवीआईपी हेलीपैड पर वायु सेना के हेलीकाप्टर ट्रालय उड़ान भर रहे हैं। 1 हजार से अधिक पुलिस जवान व अधिकारी केदारनाथ पहुंच चुके हैं। बता दें कि 2013 की आपदा के बाद केदार घाटी पूरी तरह से तबाह हो चुकी थी जिसके बाद केदार घाटी को फिर से संवारने का काम शुरू किया गया, पुनर्निर्माण कार्यों में आस्था पथ पुलों का निर्माणए घाटों का निर्माण एवं तमाम व्यवस्थाओं को सुचारू करने के लिए कोशिशें की गई हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार केदार घाटी में पुनर्निर्माण कार्यों की खुद मॉनिटरिंग करते रहे हैं यही वजह है कि अब पूरी तरह से केदार घाटी संवर चुकी है। पीएम मोदी का चारधाम खासकर केदारनाथ को लेकर अटूट श्रद्धा व लगाव है। केदारनाथ में वर्ष 2013 में आई आपदा के बाद केंद्र में जब मोदी सरकार आई तो उन्होंने पुनर्निर्माण के कार्यों पर विशेष फोकस किया और निर्माण कार्यों के लिए बजट कभी भी आड़े नहीं आने दिया। धाम में अब तक चार गुफाएं भी बन कर तैयार हो चुकी हैं।

Latest News