Saturday, January 25, 2025

दिव्य प्रेम सेवा मिशन ने किया रुद्राभिषेक

Must read

बिजनौर: नगर की काकरान वाटिका में दिव्य प्रेम सेवा मिशन बिजनौर इकाई द्वारा एक दिवसीय विशेष साधना एवं रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया| जिसमें परम श्रद्धेय डॉ आशीष गौतम अध्यक्ष दिव्य प्रेम सेवा मिशन हरिद्वार भी शामिल हुए। गौरतलब है कि दिव्य प्रेम सेवा मिशन हरिद्वार द्वारा विगत 27 वर्षों से कुष्ठ रोगियों की सेवा, बेसहारा बच्चों का पालन पोषण, शिक्षा के माध्यम से आध्यात्मिकता से जोड़ना, अनवरत रसोई, निःशुल्क चिकित्सा आदि कार्य किए जा रहे है। इसी के अंतर्गत संपूर्ण देश में चल रहे विशेष रुद्राभिषेक की कड़ी में बिजनौर इकाई द्वारा भी एक दिव्य व सुंदर साधना एवं रुद्राभिषेक का कार्यक्रम दिव्य सेवा मिशन हरिद्वार द्वारा चलाए जा रहे 25 करोड “ओम नमः शिवाय” मंत्र का जाप की श्रंखला में किया गया जिसमें 28 शिव साधकों ने संकल्प लिया। कार्यक्रम के संयोजक पंकज शर्मा, अमित राणा, डॉक्टर मोहित शर्मा व खिलेंद्र सिंह रहे। कार्यक्रम का संचालन आचार्य मधुसूदन शास्त्री हरिद्वार के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुनेश शर्मा, सीताराम राणा, डा.संजीव दानी, अभिषेक मलिक, दिनेश चंद शर्मा, विनय, पुनीत, राजीव दानी, हरेन्द्र मलिक, आलोक भारद्वाज, दीपक कुमार, संजय टांक, माधव शर्मा, मनोज कुमार शर्मा व शौर्य प्रताप राणा आदि उपस्थित रहे।