Friday, January 24, 2025

रक्तदान के साथ-2 अंगदान जागरुकता अभियान से देश में लाखो लोगो को प्रतिवर्ष मिल रहा है नया जीवन: डा.सुधीर गिरि

Must read

  • विश्व रेडक्रास दिवस पर वेंक्टेश्वरा में “वहृद रक्तदान शिविर/स्वैच्छिक रक्तदाता सम्मान समारोह एवं रक्तदान जागरुकता संगौष्ठी” मे रिकार्ड 242 लोगों ने रक्तदान कर ली लोगों के जीवन बचाने की शपथ
  • “विश्व रेडक्रास दिवस’” को उत्सव के रुप में मनाते हुए आज वेक्टेश्वरा समूह मेरठ, मुरादाबाद, अमरोहा, बागपत, बिजनौर समेत पश्चिमी यू.पी. के आधा दर्जन से अधिक जनपदो में लगा रहा है रक्तदान शिविर: डा.राजीव त्यागी
  • स्वस्थ व्यक्ति के नियमित रक्तदान से अकेले भारत वर्ष में प्रतिवर्ष सड़क दुर्घटनाओ, जटिल सर्जरी, प्रसव के समय होने वाले असामान्य रक्तसाव व अन्य कारणो से होने वाली पाँच लाख से अधिक मौतो को रोका जा सकता है: डा.गरिमा भटनागर

मेरठ: विश्व रेडक्रास दिवस पर वेंक्टेश्वरा समूह के वेंक्टेश्वरा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईंसेस एवं वी.जी.आई. मेरठ के संयुक्त तत्वाधान में आमजनमानस को “रक्तदान” के प्रतिजागरूक करने के उद्देश्य से मेरठ, अमरोहा, बिजनौर, बागपत, मुरादाबाद समेत आधा दर्जन से अधिक जनपदो में रक्तदान शिविर आयोजित कर रिकार्ड 242 यूनिट रक्त संचय किया गया। इस अवसर पर नियमित रुप से रक्तदान करने वाले 88 रक्तदाताओ को स्मृति चिन्ह एवं सर्टीफिकेट देकर सम्मानित भी किया गया।
वेंक्टेश्वरा संस्थान में विश्व रेडक्रास दिवस पर आयोजित रक्तदान जागरुकता संगौष्ठी एवं रक्तदाता सम्मान समारोह का शुभारम्भ समूह चेयरमैन डा.सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डा.राजीव त्यागी, पैथोलॉजी विभागाध्यश डा.गरिमा भटनागर, ब्लड बैंक इंचार्ज डा.नौशाद अंसारी, डा.एना ऐरिक ब्राउन आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया।
अपने सम्बोधन में समूह चेयरमैन डा.सुधीर गिरि ने कहा कि रक्तदान दुनिया का सर्वश्रेष्ठ महादान है, इसी के साथ यदि देश के एक प्रतिशत व्यक्ति “अंगदान” की भी शपथ ले, तो अकेले भारतवर्ष में लाखो जरूरतमंद लोगो को नया जीवन मिल सकता है। संगौष्ठी को डा.गरिमा भटनागर, डा.सौरभ कंसल, डा.बी.बी.बोरा ने भी सम्बोधित किया।
इस अवसर पर सी.ई.ओ. अजय श्रीवास्तव, उत्तराखण्ड के पूर्व मंत्री डा.प्रदीप भट्, कुलपति डा.राकेश यादव, कुलसचिव डा.पीयूष पाण्डेय, डा.बी.बी. बोरा, डा.पंकज देओल, डा.इकराम ईलाही, डा.प्रतीक बाजवा, अभिषेक हुडडा, पोलीन, फरहीन जहां, दीपक वर्मा, डा.एना ऐरिक ब्राउन, एस.एस.बघेल, नीतू श्रीपाल, अरूण गोस्वामी, अखिल नायर, डा.प्रताप सिंह एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।