Friday, March 8, 2024

8 साल बाद काशी में PM मोदी का मेगा शो:किसान, नौजवान और ऊर्जावान पर फोकस; चुनाव प्रचार अभियान की करेंगे औपचारिक शुरूआत

Must read

शिक्षाविद् सुशील वत्स की न्यू ऐरा पब्लिक स्कूल बिनौली में उप प्रधानाचार्य पद पर नियुक्ति

ब्यूरो चीफ, विकास बडगुर्जर  बिनौली:8 शिक्षाविद् सुशील वत्स ने बिनौली स्थित न्यू ऐरा पब्लिक स्कूल में कार्यभार संभाला। इस अवसर पर उनका स्वागत विद्याल्य के...

माघी पूर्णिमा पर श्री रामेश्वरम धाम में अपराजैय अग्निहोत्रम अनुष्ठान सम्पन्न

रामेश्वरम/मसूरी: भगवान श्री राम के पूज्य स्थल और भगवान शिव के द्वादश ज्योतिर्लिंगम में से एक श्री रामेश्वरम में मसूरी से पधारे जगदगुरु आर्यम...

पुलिस ने अवैध तमंचा बनाने की फैक्ट्री पकड़ी

ब्यूरो चीफ, विकास बडगुर्जर  बिनौली:शाहपुर बाणगंगा गांव के वन्य क्षेत्र में चल रही अवैध हथियार बनाने की अवैध फैक्ट्री पर छापेमारी कर बिनौली पुलिस ने...

धूमधाम से निकाली संत रविदास शोभायात्रा

ब्यूरो चीफ, विकास बडगुर्जर  बिनौली: संत रविदास जयंती शनिवार को क्षेत्र में धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर बिनौली, जिवाना, गढ़ीदुल्ला, रंछाड, शेखपुरा आदि...

वाराणसी : दिसंबर 2013 की बात है,उन दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री हुआ करते थे। तब वह 2014 के लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद का चेहरा घोषित किए जा चुके थे।
राजातालाब क्षेत्र के पास खजुरी में हुई उस रैली में ऐसा जनसैलाब उमड़ा था कि विरोधियों के हौसले पस्त पड़ गए थे। भाजपा के एक पदाधिकारी कहते हैं कि 25 अक्टूबर को जब प्रधानमंत्री आएंगे तो दिसंबर 2013 वाला ही माहौल होगा और पूरे प्रदेश में एक बड़ा संदेश जाएगा। इसी के साथ ही उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव प्रचार की औपचारिक शुरूआत भी काशी से हो जाएगी।
किसान, नौजवान और ऊर्जावान पर फोकस क्यों

  • नए कृषि कानूनों के विरोध में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में किसान लामबंद हैं। पूर्वांचल के किसानों के बीच किसान आंदोलन का अब तक कोई खास असर नहीं दिखा है। इसलिए वाराणसी, भदोही, चंदौली, जौनपुर, सोनभद्र और गाजीपुर के तकरीबन 42 हजार किसान प्रधानमंत्री की सभा में आएंगे। इन किसानों के माध्यम से यह संदेश देने की कोशिश की जाएगी कि किसान पूरे दमखम से भाजपा के साथ हैं और आगे भी साथ रहेंगे।
  • प्रधानमंत्री की सभा में 21 हजार बाइक से 42 हजार युवा शामिल होंगे। यह युवा वह हैं जो बीते सात साल से प्रधानमंत्री से सोशल मीडिया से लेकर वास्तविक जीवन में भी उनके फॉलोअर हैं। हाल ही में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन वाराणसी आए थे तो उन्होंने भी पार्टी पदाधिकारियों से कहा था कि हमें बूथ से लेकर यूथ तक फोकस करना है। खासतौर से नए मतदाताओं पर विशेष ध्यान देना है और उन्हें किसी अन्य राजनीतिक दल की विचारधारा से प्रभावित नहीं होने देना है।
  • ऊर्जावान से मतलब उनसे है जो मुफ्त आवास, शौचालय, गैस सिलेंडर, मुफ्त बिजली कनेक्शन और राशन की सुविधा का लाभ प्राप्त किए हैं। भाजपा नेताओं का कहना है कि प्रधानमंत्री की कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित हुए यह लोग उन्हें लेकर हमेशा ऊर्जा से लबरेज रहते हैं। इन लोगों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से उनके जीवन में आमूलचूल परिवर्तन आया है और अब तक इस तरह से उनकी बेहतरी के बारे में कोई नहीं सोचा था।

वाराणसी एक बड़ा केंद्र इस वजह से भी
बीते विधानसभा चुनाव में भाजपा को काशी क्षेत्र के 16 जिलों की 71 विधानसभा सीट में से 55 पर जीत मिली थी। तब पूर्वांचल का भाजपा का केंद्र काशी ही थी और इस बार भी है। भाजपा के रणनीतिकारों का कहना है कि पिछली बार सपा और कांग्रेस गठबंधन कर चुनाव लड़ी थी तब हमें इतनी ज्यादा सीट हासिल हुई थी। इस बार तो दोनों दल मजबूती के साथ अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं, इसलिए वह एक-दूसरे को ही नुकसान पहुंचाएंगे।
इस वजह से भाजपा ने इस बार काशी क्षेत्र में 65 सीट जीतने का लक्ष्य रखा है। भाजपा के एक नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करिश्माई नेतृत्व क्षमता वाले जनप्रतिनिधि हैं। काशी से जब वह अपनी बात रखेंगे तो उसका एक अच्छा और सार्थक असर पूर्वांचल के साथ ही पश्चिम और बुंदेलखंड तक भी दिखाई देगा।
संभ्रांत लोगों के घर जाकर किया जा रहा आमंत्रित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काशी के संभ्रांत लोगों से एक विशेष लगाव है। कभी फोन तो कभी पत्र के माध्यम से वह सभी की सुधि लेते रहते हैं। इसलिए प्रधानमंत्री की जनसभा में काशी के संभ्रांत लोगों को आने के लिए विशेष रूप से उनके घर जाकर भाजपा नेता आमंत्रित कर रहे हैं।
भाजपा नेताओं का कहना है कि यह पढ़ेलिखे और प्रभावशाली लोग समाज के लोगों के बीच भाजपा के लिए एक अलग माहौल बनाएंगे और 2022 के विधानसभा चुनाव में बहुमत की सरकार बनाने में सफल रहेंगे।

 

Latest News