ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बिनौली:बिनौली क्षेत्र की शिक्षण संस्थाओं में मंगलवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम आयोजित कर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।
गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल जिवाना में गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती की पूर्व संध्या पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल प्रबंधक डॉ० अनिल आर्य और प्रधानाचार्य डॉ० राजीव खोखर द्वारा महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके की गई। इस अवसर पर बच्चों ने स्वच्छता अभियान पर पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लिया, जहाँ महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जीवन और उनके आदर्शों को पोस्टर के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। इसके साथ ही, दोनों महान विभूतियों के जीवन और योगदान पर एक क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ।
वही न्यू एरा वर्ल्ड स्कूल बिनौली में चेयरमैन यतेश चौधरी, प्रधानाचार्या मीनू सिरोही, डायरेक्टर शिवानी चौधरी, उपप्रधानाचार्य डॉ. सुशील वत्स, सेंट. आर. वी कोंनवेंट स्कूल जिवाना में समाज सेवी अनुराग जैन, निर्देशिका, चारु जैन, प्रधानाचार्य निर्दोष शर्मा, ने शिक्षक, शिक्षिकाओं, छात्र छात्राओं के साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके आदर्शों और सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया।