ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बिनौली:दरकावदा गांव में सोमवार लोकसभा क्षेत्र बागपत से समाजवादी पार्टी ( इंडिया गठबंधन ) प्रत्याशी पूर्व विधायक पंडित अमरपाल शर्मा का ग्रामीणों ने ढ़ोल नगाड़ो के साथ फूलमालाएं पहनाकर व आतिशबाजी कर जोरदार स्वागत किया।
इस अवसर पर हुई सभा में प्रत्याशी अमरपाल शर्मा ने कहा कि व जाति धर्म से ऊपर उठकर क्षेत्र का चहुमुखी विकास कराएंगे। सभी वर्गों के लोगों के साथ दिन रात कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे। सभा में पूर्व राज्य मंत्री हाजी तराबूदीन, इस्लाम प्रधान, सुरेन्द्र पंवार, अनीस महिपाल भेड़िया, असफाक खान, नफीश सिद्दकी, अखलाख, सलीम अल्वी, जमील, इंसार, बॉबी पंडित, सद्दाम आदि उपस्थित रहे। उन्होंने तेड़ा, तितरोदा, फजलपुर, पिचोकरा, बिनौली, बरनावा आदि गांव में भी तूफानी जनसम्पर्क कर वोट मांगे। ग्रामीणों ने उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने का आवाहन किया।