Wednesday, January 22, 2025

पिचौकरा मार्ग पर जलभराव स्कूल के बच्चे परेशान

Must read

ब्यूरो चीफ, विकास बडग़ुर्जर

बिनौली:पिचोकरा गांव की नई बस्ती के मार्गो पर जलभराव, कीचड़, गंदगी से स्कूल के बच्चों व
ग्रामीणों का जीना दुश्वार हो गया। मंगलवार को इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर रोष जताया और शीघ्र ही समाधान नही होने पर ब्लॉक मुख्यालय पर धरने की चेतावनी दी है।

        पेट्रोल पंप के पास जलभराव का प्रदर्शन करते ग्रामीणों

बस्तीवासियों का कहना है कि बिनौली से सीधा मुख्य मार्ग बस्ती में आता है। लेकिन बस्ती के मार्ग पर बहुत लंबे समय से जलभराव, कीचड़ तथा गंदगी की भरमार है। ग्रामीणों को आवागमन व अन्य कार्य करने में तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही पढ़ने वाले बच्चों को भी जलभराव व कीचड़ से होकर स्कूल आना जाना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि एक पैट्रोल पम्प मालिक की लापरवाही के कारण मार्ग पर जलभराव हो रहा है। ग्रामीणों द्वारा बार बार शिकायत करने के बाद भी आज तक समस्या का समाधान नही हुआ। जिससे उनमें रोष व्याप्त है। समस्या का समाधान नही होने पर ग्रामीणों ने ब्लॉक मुख्यालय पर धरना शुरू करने की चेतावनी दी है। चेतावनी देने वालों में मास्टर सुधीर कुमार, मास्टर सजीव मास्टर नीरज कुमार, शमीम डीलर, कुलदीप कश्यप, रजत जैन, महताब, दुष्यंत प्रजापत, ओमबीर सिंह, राहुल, शौकीन कुरैशी, मोहसीन,विपिन कुमार आदि शामिल  रहे।