Wednesday, January 22, 2025

बिजवाडा गांव में करोड़ो की परियोजना में खराब गुणवत्ता मिलने पर डीएम नाराज, नोटिस जारी

Must read

ब्यूरो चीफ, विकास बडग़ुर्जर

बिनौली: जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने मंगलवार को बिजवाड़ा गांव में जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्माणाधीन पानी टंकी का औचक निरीक्षण किया। जिसका कार्य है असंतोष जनक मिला।

डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने देर शाम बिनौली ब्लॉक के बिजवाडा गांव में हेल्थ बैलेंस सेंटर, निर्माणाधीन गौ संरक्षण केंद्र व जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्माणाधीन पानी टंकी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने टंकी निर्माण पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि टंकी परियोजना 2 करोड़ 90 लाख रुपये की है, रिफर्निसिंग की है, जो टंकी पहले थी उसी को रंग रोगन कर नई बोरिग से पानी की सप्लाई होगी। जो पाइपलाइन खराब हो चुकी है उसको बदलकर पानी की सप्लाई की जानी है। पिछले 8 माह से टंकी निर्माण का कार्य चल रहा है, लेकिन अभी तक पूरा नही किया गया और निर्माण कार्य भी बंद पड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि जल निगम की जिम्मेदारी है कि जो कार्यदाई संस्था है उससे कार्य पूरा कराकर ग्राम को सुपुर्द करे। अगर इस प्रकार परियोजना विलंबित रहेगी, जिनका पैसा भी खर्च हो चुका है। कार्य पूरा न होने का जल निगम के एक्सईएन कोई संतोषजनक जवाब नही दे पाये है। इसलिए एक्सईएन को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है। इसके अलावा उन्होंने निर्माणाधीन 1 करोड़ 60 लाख रुपये के गौ संरक्षण केंद्र का भी निरीक्षण किया गया। गौशाला की खराब गुणवत्ता को देखकर डीएम ने जांच के लिए तीन सदस्य टीम गठित की। शमशान घाट में गंदगी मिलने पर डीपीआरओ को नोटिस जारी किया।