ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बिनौली। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में संपन्न हुई 66 वीं नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप में बिनौली राईफल क्लब के दो होनहार प्रशिक्षु शूटरों ने शानदार प्रदर्शन कर चार पदक जीतकर जनपद का नाम रोशन किया है।
क्लब के कोच सचिन कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि 19 नवम्बर से 9 दिसम्बर तक चली इस नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप में क्लब के चिराग शर्मा ने दस मीटर एयर पिस्टल यूथ टीम स्पर्धा में यश बिनौली, पंकज बुलन्दशहर के साथ कांस्य पदक जीता। यश तोमर ने दस मीटर एयर पिस्टल सीनियर टीम स्पर्धा में सौरभ चौधरी, विवेक शिवांच कलीना मेरठ के साथ एक कांस्य पदक, मिक्स्ड स्पर्धा में उर्वा चौधरी गाजियाबाद के साथ एक रजत पदक और यूथ की टीम स्पर्धा में चिराग शर्मा बिनौली व पंकज बुलंदशहर के साथ एक कांस्य पदक जीतकर अपने जनपद व क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
शनिवार को क्लब पर उपेंद्र प्रधान, गगन धामा, सुधांशू जैन, राजीव गोस्वामी, नकुल शर्मा आदि ने पदक विजेताओं का स्वागत कर पुरस्कृत किया।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved