ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बिनौली: राजस्व विभाग की टीम ने शनिवार को क्षेत्र के तीन गांवों मे मौके पर पहुचकर सरकारी जमीनों को कब्जामुक्त कराया। इस दौरान टीम के साथ कब्जा करने वालो की तीखी नोख झोंक भी हुई।
बिनौली क्षेत्र के रंछाड, बिजवाडा व पिछोकरा गांव में गांव के ही लोगों ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा था। राजस्व विभाग द्वारा कई बार चेतावनी देने के बाद भी सरकारी जमीनों से कब्जा नही हटा। शनिवार को राजस्व विभाग की टीम जेसीबी मशीन लेकर मौके पर पहुची। टीम सबसे पहले बिजवाडा गांव में पहुची जहाँ दबंगों द्वारा तालाब की भूमि पर नव निर्माण किया गया, उसे कब्जामुक्त कराया।
उसके बाद रंछाड गांव मे कुछ लोग तालब के किनारे दीवार बना रहे थे, टीम ने उसे हटवाया। वही पिछोकरा गांव मे कुछ लोगों ने सरकारी खाद के गड्ढो पर कब्जा कर रखा था। राजस्व निरीक्षक शोरण सिंह ने बताया कि पूर्व में कई बार कहने के बाद भी इन लोगों ने सरकारी जमीन से कब्जा नही हटाया। टीम ने जेसीबी मशीन चलवाकर सरकारी खाद के गड्ढो को कब्जामुक्त कराया। लेखपाल वीरेन्द्र बैसला ने बिजवाडा गांव में दबंगों द्वारा सरकारी भूमि पर कब्जा करने के मामले में थाना बिनौली पर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। इस दौरान राजस्व टीम में राजस्व निरीक्षक शोरण सिंह, लेखपाल, प्रति मलिक, विरेंद्र बैंसला, मुकुल चौधरी, रामपाल यादव आदि मौजूद रहे।