- प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना के 69057 लाभार्थियों को दो गैससिलेंडर (रिफिल) निशुल्क वितरण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
- लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का देखा गया सजीव प्रसारण
- उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को सब्सिडी का सांकेतिक चेक/सिलेंडर वितरित कर योजना से किया लाभान्वित
ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बागपत। केंद्र सरकार द्वारा भारत के गरीब परिवारों की महिलाओं के चेहरे पर खुशी लाने के उद्देश्य प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 1 मई 2016 को जनपद बलिया से शुरू की गई योजना के अंतर्गत गरीब महिलाओ को मुक्त एलपीजी गैस कनेक्शन दिए जा रहे हैं। इस योजना से महिलाओं को जल्द ही मिट्टी के चूल्हे से आजादी दिलाई जाने के लिए सरकार संकल्पित है। खाना पकाने के लिए स्वच्छ ईंधन उपलब्ध कराना, महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना, जीवाश्म ईंधन के उपयोग के कारण ग्रामीण आबादी के लाखों लोगों के बीच स्वास्थ्य से संबंधित खतरों को रोकना है।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ₹2,312 करोड़ के व्ययभार से प्रदेश के 1.75 करोड़ पात्र परिवारों को निःशुल्क रसोई गैस सिलेण्डर रिफिल वितरण अभियान का शुभारंभ लोक भवन सभागार, लखनऊ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। जनपद बागपत में कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद डॉक्टर सत्यपाल सिंह द्वारा किया गया, जिसमें कलेक्ट्रेट सभागार में लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा व जनपद में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 69057 लाभार्थी हैं जिनको दो चरणों में गैस रिफिल का वितरण किया जा रहा है जिसमें शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद डॉक्टर सत्यपाल सिंह व जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को सब्सिडी का सांकेतिक चेक/सिलेंडर वितरित कर योजना से लाभान्वित किया। दीपावली के पर्व पर निशुल्क सिलेंडर मिलने से उज्ज्वला योजना के लाभार्थी खुशी के मारे चेहरे खिल खिलाए और लाभार्थियों ने सरकार का धन्यवाद अर्पित किया। उन्होंने कहा सरकार हो तो ऐसी जो त्योहार पर भी रखती है। अपने लाभार्थियों का ध्यान हर किसी के जीवन मे लाती है खुशियों का प्रकाश।
जिला पूर्ति अधिकारी के.बी.सिंह ने बताया कि जनपद बागपत के समस्त 69057 उज्ज्वला गैस कनेक्शन लाभार्थियों को सूचित किया है कि शासन की मंशा के अनुसार प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत आपको 02 निःशुल्क एल०पी०जी० सिलेंडर रिफिल प्रदान किये जायेंगे, जोकि दो चरण में दिये जायेंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रथम चरण में प्रथम सिलेंडर रिफिल माह नवम्बर से दिसम्बर 2023 तक एवं द्वितीय सिलेंडर रिफिल जनवरी से मार्च 2024 तक निःशुल्क प्रदान किया जायेगा। इस योजना से आच्छादित लाभार्थी अपने स्तर से उपभोक्ता दर के अनुसार भुगतान कर रिफिल प्राप्त करेगे, जिसके उपरांत इस योजनांतर्गत दी जाने वाली सब्सिडी उसके आधार प्रमाणित खाते में तेल विपणन कंपनी द्वारा अंतरित की जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के वह लाभार्थी, जिनके बैंक खाते आधार लिंक होंगे तथा जिनके आधार प्रमाणित होंगे, वही इस योजना का सर्वप्रथम लाभ प्राप्त कर सकेंगे। ऐसे में जिनका बैंक खाता अभी भी आधार से लिंक तथा प्रमाणित नहीं है। वे तत्काल अपने-अपने बैंक खातों को आधार से लिंक कराते हुए संबंधित गैस एजेंसी से संपर्क करें, जिससे कि निशुल्क उज्ज्वला गैस सिलिंडर की धनराशि प्राप्त करने में कोई असुविधा न हो। उन्होंने कहा उज्ज्वला लाभार्थी को इस योजना का लाभ पाने हेतु अपने गैस एजेंसी से सम्पर्क कर आधार प्रमाणित करा लें और यदि बैंक अकाउंट आधार से लिंक न हो तो उसे आधारकार्ड से लिंक करा लें ओर लाभार्थियों को कोई समस्या हो तो कार्यलय जिला पूर्ति अधिकारी में सम्पर्क कर सकते है।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय, जिला पूर्ति अधिकारी के.वी.सिंह, सहित गैस एजेंसी के प्रोपराइटर अवनी कुमार शर्मा, अजय वीर, देवेन्द्र कुमार, वेद प्रकाश, शेखर यादव, पुष्पेन्द्र, नवीन गोसवाल आदि उपस्थित रहे।