ब्यूरो चीफ, विकास बडगुर्जर
बिनौली: बिनौली थाना पुलिस ने दोझा गांव में कई माह पहले हुई जानलेवा हमले की घटना में शामिल दो आभियुक्त
को गिरफ्तार किया है।
दोझा में चार माह पहले दो पक्षों में झगडा हो गया था। एक पक्ष द्वारा मस्जिद पर चढ़कर पथराव व तमंचों से फायरिंग की गई थी। जिसका विरोध करने पर एक कार भी क्षतिग्रस्त कर दी थी।
घटना की अनीस पुत्र हामिद अली ने 6 को नामजद तथा 15 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने घटना में नामजद शाहरुख पुत्र अख्तर व
अबरार पुत्र सम्मे उर्फ सम्मेदीन निवासीगण दौझा को गिरफ्तार किया। इंस्पेक्टर एमपी सिंह ने बताया कि दोनों का चालान कर बागपत न्यायालय में पेश किए।