- सुधांशु महाराज ने गुरुकुल के सभी विजेता छात्रों को ‘चरैवेति चरैवेति’ का संदेश दिया
कानपुर। उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में महर्षि वेदव्यास अंतरराष्ट्रीय गुरुकुल विद्यापीठ बिठूर कानपुर के छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त कर ऐतिहासिक जीत हासिल की। लखनऊ में बाल्मीकि जयंती पर आयोजित दो दिवसीय प्रतियोगिताओं में सुधांशु आश्रम कानपुर के छात्र प्रांशु दुबे ने प्रदेश स्तर पर शास्त्र स्मरण (तर्कसंग्रह) प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर कानपुर मंडल का पूरे प्रदेश में नाम रोशन किया। इसी प्रतियोगिता में उत्तर मध्यमा प्रथम वर्ष के छात्र अनिकेत शुक्ला ने प्रदेश स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त कर कानपुर का नाम रोशन किया।
साथ ही प्रदेश के प्रत्येक मंडल से चयनित प्रतिभागियों के बीच प्रदेश स्तर पर 4 घंटओं तक चलने वाली भव्य श्लोक अंताक्षरी प्रतियोगिता में महर्षि वेदव्यास अंतरराष्ट्रीय गुरुकुल विद्यापीठ के छात्र रोहित द्विवेदी ने तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। इस अवसर पर सुधांशु आश्रम के छात्रों ने 23000 से भी अधिक की पुरस्कार राशि प्राप्त की।
समापन व सम्मान समारोह का आयोजन उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान के प्रेक्षा गृह में हुआ जहां पर सभी विजेताओं को संस्थान के निदेशक श्री विनय कुमार श्रीवास्तव व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सभी छात्रों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पूज्य सुधांशु महाराज ने गुरुकुल के सभी विजेता छात्रों को ‘चरैवेति चरैवेति’ का संदेश देते हुए शुभकामनाओं सहित अपना शुभ आशीर्वाद प्रदान किया।
साथ ही विश्व जागृति मिशन के वरिष्ठ पदाधिकारी मनोज शास्त्री व गुरुकुल के प्रबंधक आचार्य रजनीश, कथावाचक आचार्य कुलदीप ने लखनऊ पहुंचकर विजेता छात्रों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर गुरुकुल के आचार्य ताराचन्द शास्त्री, गौरव वशिष्ठ, कामिनी भट्ट, लक्ष्य त्रिवेदी, अभिषेक शुक्ला, सुशील कुमार मिश्रा, महेंद्र श्रीवास्तव आदि सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने गुरुकुल में पुष्पमाला द्वारा विजेता छात्रों का स्वागत सम्मान किया।