Wednesday, January 22, 2025

क्षेत्र का सर्वांगीण विकास कराना ही प्राथमिकता: डा.सत्यपाल सिंह

Must read

  • क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक में 1.46 करोड़ के प्रस्ताव पारित

बिनौली: ब्लॉक परिसर में गुरुवार को क्षेत्र पंचायत समिति व मिशन शक्ति अभियान फेज 4 की बैठक हुई, जिसमें 1.46 करोड़ के 34 विकास कार्यों के प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक में मुख्य अतिथि डा.सत्यपाल सिंह ने कहा कि बागपत का सर्वांगीण विकास करना ही उनकी प्राथमिकता है। हम अपनी जन्मभूमि से नाता जोड़े। जब से देश में पीएम मोदी व सीएम योगी आए हैं तब से प्रदेश में सुरक्षा बढ़ी है। इस दौरान उन्होंने सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई। वही मिशन शक्ति आभियान के तहत महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान, व महिलाओं को योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।

कार्यक्रम में उपस्थित महिलाएं

पूर्व विधायक सतेंद्र सोलंकी ने कहा कि सांसद डा.सत्यपाल सिंह ने एतिहासिक कार्य किए हैं। बैठक में क्षेत्र के गांवों से आए अलग-अलग विकास कार्यों के रुपए 1.46 करोड़ के 34 प्रस्ताव पारित किए गए। पूर्व बैठक में पारित प्रस्तावों का अनुमोदन भी किया गया। बीडीओ ज्योतिबाला के संचालन में हुई बैठक में ब्लॉक प्रमुख कुलदीप तोमर, राजेंद्र सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रमेंद्र धामा, देवेंद्र प्रमुख, उपेंद्र प्रधान, मास्टर प्रहलाद सिंह, केपी सिंह, सुरेंद्र प्रधान, मोहित चौधरी, सूबेदार प्रताप सिंह,राजीव धामा, विक्रम राणा, मोहित सोलंकी, रामपाल हिलवाड़ी, प्रवीण सिरसली आदि मौजूद रहे।