Thursday, January 23, 2025

धूमधाम के साथ मनाई गई पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष स्व.शकुन यादव की जयंती

Must read

बागपत। बागपत के लोकसभा प्रभारी एवं लक्ष्मण अवार्डी अभवीर यादव ने शुक्रवार को बालैनी स्थित अपने पारिवारिक फार्म हाउस शकुन शक्ति स्थल पर अपनी माताजी स्वर्गीय शकुन यादव प्रथम जिला पंचायत अध्यक्ष बागपत की तृतीय जंयती अपने परिवार व अपनों के संग हवन व मंत्रोचार के साथ धूमधाम के साथ मनाई।
इस दौरान उन्होंने प्रत्येक 10वीं, 11वीं व 12वीं की छात्राओं को तथा कई गावों की संस्थाओं व आंगनवाड़ी, आशा, सहायिका जैसी संस्थाओं में कार्य कर रही माताओं और बहनों को हजारों की संख्या में सेनेटरी पैड वितरित किये। इस अवसर पर कई कालेजों जैसे श्री कृष्ण इण्टर कॉलेज बालैनी, देव इण्टर कॉलेज डोलचा, इंदिरा गांधी इण्टर कॉलेज मुकारी और कई अन्य गांवों का दौरा कर कई महिलाओं को लाभान्वित किया गया। इसके अतिरिक्त उन्होंने मेधावी छात्रों को नगद धनराशि देकर उनका उत्साहवर्धन भी किया गया। इस मौके पर अनिल यादव पूर्व ब्लॉक प्रमुख, अभिनव यादव, राजकुमार त्यागी प्रधानाचार्य मुकारी, मुकेश यादव प्रधानाचार्य डोलचा, संजय शर्मा प्रधानाचार्य बालैनी, बालेन्द्र यादव, हरि यादव, हरिपाल यादव, पपीत यादव, प्रवीन यादव, यशपाल यादव, वेटलिफ्टिंग रैफरी महेन्द्र यादव, रणसिंह यादव, ओपी यादव, अनुराग यादव, मोन्टू यादव, रविन्द्र यादव, पप्पू यादव, संदीप सिंह, रणसिंह, मनीष चौधरी, रण सिंह यादव आदि मौजूद रहे।