- शनिवार को खतौली एवं रविवार को जानसठ में विधायक मदन भैया जनता से लगातार मिलते हैं।
अजय खत्री, संवाददाता
जानसठ: खतौली से रालोद के विधायक मदन भैया ने क्षेत्र के 1 दर्जन से अधिक गांवों में पहुंचकर ग्रामीणों का हाल-चाल जाना और उनकी समस्याओं को सुना। इससे पूर्व में उन्होंने खतौली में स्थित अपने कैंप कार्यालय एवं जानसठ में स्थित डाक बंगले पर पहुंचकर क्षेत्र से आए लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण कराया।
रविवार को पूर्व की भांति प्रत्येक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को रालोद के खतौली विधायक मदन भैया स्थानीय डाक बंगले पर क्षेत्र से आए जनता की समस्याओं को सुनते हैं। इसके अलावा शनिवार को खतौली में स्थित अपने कैंप कार्यालय पर क्षेत्र से आए जनता की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण कराते हैं। विधायक मदन भैया के सप्ताह में 2 दिन खतौली एवं जानसठ में लगातार बैठने से क्षेत्र में प्रत्येक समाज में उनकी लगातार पेठ बनती जा रही हैं। रविवार को जानसठ डाक बंगले पर पहुंचने पर क्षेत्र से आई जनता ने विधायक मदन भैया का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान बिजली एवं डोल संबंधी विवाद को लेकर लोग विधायक से मिले। विधायक मदन भैया ने संबंधित अधिकारियों को फोन कर उनकी समस्याओं का निराकरण कराया।
इस दौरान उनके साथ जिला पंचायत सदस्य प्रदीप कसाना, प्रभात मोतला, यशपाल प्रधान नगला दुहेली, अमित कुमार, हाजी आशु मलिक, विकास बालियान, मोंटी, सौरभ चौधरी, ओमबीर, सुभाष, अशोक चौधरी, धर्मवीर बालियान आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।