Friday, January 24, 2025

वेंकटेश्वरा वर्ल्ड स्कूल के छात्रों ने जीते पदक

Must read

मेरठ। वेंकटेश्वरा वर्ल्ड स्कूल की तीनों शाखाओं दिल्ली रुड़की बाईपास, साकेत और डिफेन्स सभी शाखाओं के छात्रों ने एसओएफ इंटरनेशनल इंग्लिश एसाइंस एजनरल नॉलेज ओलम्पियाड परीक्षा में भाग लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विभिन्न कक्षाओं के 6 छात्रों ने सिल्वर पदक प्राप्त किया और विधि कक्षा-दूसरी सिद्धार्थ वर्मा व लवली साकेत शाखा प्रांजली कक्षा-दूसरी डिफेन्स शाखा और अविका भार्गव कक्षा-दूसरी ने डिस्टिंक्शन के साथ स्वर्ण पदक और ₹1000 का कैश प्राइज भी प्राप्त किया।
विद्यालय की चेयरपर्सन डा.अंजुल गिरी ने और प्रधानाचार्या संजया वालिया ने द्वारा विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए और शानदार श्रेणी प्राप्तकर्ताओं और उनके शिक्षकगणों को गर्व के साथ हार्दिक बधाई दी और भविष्य में अधिक उत्साह के साथ लगातार ऐसी उपलब्धि प्राप्त करने की शुभकामनाएँ प्रदान की।