मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर में निकाय चुनाव के लिए पहले चरण के तहत गुरुवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया। जिले के 10 निकायों पर अध्यक्ष पद के लिए 118 और सदस्य पद के लिए 1081 प्रत्याशियों का भाग्य दांव पर लगा है। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए जिले में 4 हज़ार पुलिसकर्मियों सहित एक कंपनी बीएसएफ और दो कंपनी पीएसी के जवान तैनात किए गए हैं। जिले में 11 बजे तक 22.27 प्रतिशत मतदान हो चुका है। जबकि दोपहर 1 बजे तक 35.23% मतदान हुआ।
जनपद में 210 मतदान केंद्र और 698 मतदेय स्थल
निकाय चुनाव कराने के लिए जिले में 698 मतदेय स्थल बनाए गए हैं, जबकि मतदान केन्द्रों की संख्या 210 है। जिले के 10 निकायों में 89 मतदान केंद्र संवेदनशील चिन्हिति किये गए हैं। जिले भर में 647606 मतदाताओं को मताधिकार प्राप्त है। निकाय चुनाव कराने के लिए 698 पोलिंग पार्टी ड़यूटी पर लगाई गई हैं। गुरुवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा। जिले के 10 निकायों में 89 मतदान केंद्र संवेदनशील चिन्हिति किये गए हैं। बीजेपी प्रत्याशी श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप व उनके पति बीजेपी नेता गौरव स्वरूप ने परिवार सहित वोट डाली है।
नगरपालिका से सपा प्रत्याशी लवली शर्मा व उनके पति राकेश शर्मा ने भी वोट डाल दिया। जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने प्रेक्षक रणबीर प्रसाद के साथ बूथों का निरीक्षण किया और मतदाताओं से शांति बनाए रखने तथा अधिक से अधिक वोटिंग करने की अपील की है।