Friday, January 24, 2025

त्यौहार के दृष्टिगत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने शहर का किया भ्रमण

Must read

  • जनपद में जुम्मे की अलविदा की नमाज सकुशल संपन्न हुई
  • सकुशल एवं शांतिपूर्ण रूप से ईद मनाने की अपील

बागपत: जिला मजिस्ट्रेट राजकमल यादव व पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने आज बड़ौत, बागपत शहर का भ्रमण किया और जुम्मे की अलविदा की नमाज फूस वाली मस्जिद बड़ौत व बिलाल मदरसा मस्जिद बागपत व जनपद के अन्य स्थलों पर शांति पूर्ण रुप से संपन्न हुई। ईद-उल-फितर त्यौहार के दृष्टिगत फोर्स रूट मार्च/ पैदल गस्त किया गया। गस्त के दौरान जिलाधिकारी द्वारा आम जनमानस से आगामी त्यौहारों तथा सुरक्षा व्यवस्था संबंधी फीडबैक भी लिया गया तथा सभी नागरिकों से त्यौहारों को सकुशल एवं शांतिपूर्ण मनाने के लिए अपील भी की गई।
रमजान का अन्तिम शुक्रवार को जनपद में सभी जगह शांति के साथ नमाज अदा हुई एवं ईद-उल-फितर के पर्व के दृष्टिगत सभी प्रतिष्ठित व्यक्तियों से संवाद किया और त्यौहार को प्रेम भाव के साथ मनाए जाने के लिए अपील की। कहा कि यह आप सब का त्यौहार है। इसमें चुनाव को सम्मिलित ना किया जाए। ईद का त्यौहार ईद के रूप में ही मनाया जाए। सभी सुख-सुविधाओं के लिए प्रशासन आपके साथ खड़ा है। सभी ईदगाहो पर साफ- सफाई की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी।