ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बागपत: गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल जिवाना में देश के संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 113वी जयंती पर श्रद्धांजलि दी गई। स्कूल संस्थापक प्रोफेसर बलजीत सिंह आर्य ने कहा कि समाज में वंचित और शोषित वर्ग के सशक्तिकरण के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले पूज्य बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को उनकी जयंती पर शत-शत नमन।
श्रद्धांजलि सभा के बाद गोष्ठी में स्कूल प्रबंधक डा.अनिल आर्य ने अंबेडकर के राष्ट्रीय योगदान पर चर्चा करते हुए कहा कि देश के नवनिर्माण में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई इस दिन को समानता दिवस, ज्ञान दिवस के रूप में भी मनाया जाता जाता है।
इस अवसर पर डा.सुनील आर्य, प्रधानाचार्य डा.राजीव खोखर, उपप्रधानाचार्य सुशील वत्स, योगाचार्य जितेंद्र आर्य, अश्वनी तोमर, प्रवीण कुमार, सुशील भाटिया, राकेश जैन आदि उपस्थित रहे।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved