- तेड़ा के इंटर कालेज में हुआ अधिगम प्रशिक्षण सत्र
ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बिनौली: तेड़ा के आर्य विद्यालय इंटर कॉलेज में गुरुवार को विभाग आपके द्वार शिक्षण अधिगम प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय गुणवत्ता पूर्ण शिक्षण सत्र का आयोजन हुआ।
शिक्षण सत्र का शुभारंभ डीआईओएस रविंद्र सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जनसहयोग से आज पब्लिक स्कूलों की तरह माध्यमिक विद्यालयों का कायाकल्प हो रहा है। जिनमे अध्यापन कार्य कर रहे प्रधानाचार्य व शिक्षकों को विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए कृतसंकल्प होना चाहिए। तभी सुशिक्षित युवा पीढ़ी राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनेगी। उन्होंने प्रशिक्षण में बताई जाने वाले क्रियाकलापों को अपने विद्यालयों में क्रियान्वित करने का आहवान किया।
नोडल अधिकारी अंतरिक्ष कुमार, सह नोडल अधिकारी छवि श्रीवास्तव, ट्रेनर व समन्वयक डॉ.सत्यवीर सिंह ने शिक्षकों को टिप्स दिए तथा प्रोजेक्टर के द्वारा विभिन्न क्रियाकलाप सिखाये गए। इस दौरान नौ विद्यालयों के 113 प्रधानाचार्य व शिक्षकों ने भाग लिया। विनोद कुमार आर्य के संचालन में हुए प्रशिक्षण सत्र में प्रधानाचार्य डॉ.मनीषा मिश्रा, डॉ.रेखा सिंह, दिनेश कुमार शर्मा, राजेंद्र सिंह मान, सतपाल सिंह, चमनलाल, श्याम कुमार, सतीश वर्मा, जगदीश प्रसाद, अनुज यादव, अंकिता सिंह, हेमलता चौहान, प्रवेश रानी आदि मौजूद रहे।