Friday, January 24, 2025

सांस्कृतिक कार्यक्रमों व गतिविधियों के साथ शिविर का हुआ समापन

Must read

  • स्काउट शिविर में लक्ष्मीबाई व हिमालयन टोली रही अव्वल

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बिनौली: जिवाना गुलियांन के गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में चल रहे तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का शनिवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों व विभिन्न गतिविधियों की प्रस्तुति के साथ समापन हुआ। इस अवसर पर विजेता टोलियों को पुरस्कृत किया गया।
हिंदुस्तान स्काउट गाइड शिविर के समापन अवसर पर विद्यार्थियों ने तंबू का निर्माण करके अपनी कला का प्रदर्शन किया। स्कूल निदेशक डा.अनिल आर्य ने कहा कि स्काउट-गाइड का उद्देश्य नवयुवकों की शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक, सामाजिक तथा आध्यात्मिक क्षमताओं का विकास करना होता है। शिविर में हिंदुस्तान स्काउट गाइड प्रदेश सचिव डा.मनोज सिंधी के निर्देशन में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सांस्कृतिक कार्यक्रम व विभिन्न गतिविधियों की प्रस्तुति देकर भाव विभोर किया। प्रधानाचार्य डा.राजीव खोखर ने विद्यार्थियों द्वारा स्काउट-गाइड शिविर में किए प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि स्काउट-गाइड अनुशासित रहकर किसी भी परिस्थिति में दूसरों की सहायता करने के लिए हमेशा तत्पर रहता है।

गुरुकुल जिवाना में विजेता स्काउट टोली को पुरस्कृत करते अतिथि

उन्होंने रानी लक्ष्मीबाई व हिमालयन टोली को प्रथम, किंगफिशर टोली को द्वितीय तथा सरोजनी नायडू टोली को तृतीय स्थान के लिए चयनित किया। विजेता टोलियों को प्रतीक चिंह, मेडल व प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत किया गया। संस्थापक प्रो.बलजीत सिंह आर्य, डा.अनिल आर्य, डा.सुनील आर्य, कुणाल आर्य,  उपप्रधानाचार्य सुशील वत्स, जितेंद्र आर्य, अश्वनी तोमर, सविता शिवांच, गुडिया खोखर, मंजू तोमर आदि मौजूद रहे।