Saturday, January 25, 2025

चंदायन मंदिर में एसपी ने की पूजा अर्चना

Must read

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर 

बिनौली: चंदायन गांव के प्राचीन सिद्धपीठ दुर्गा मंदिर परिसर में चल रहे नौ दिवसीय मेले का जायजा लेने एसपी अर्पित विजयवर्गीय गुरुवार रात पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मां के दरबार मे पूजा अर्चना कर प्रसाद भी लिया।

दुर्गा मंदिर में पहुंचे एसपी अर्पित विजयवर्गीय को पुजारी धीरज पाठके ने मंत्रोचारण के साथ पूजा कराई। इसके बाद पुजारी ने उन्हें प्रसाद दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेले हमारी प्राचीन परंपरा के प्रतीक हैं। इसके उपरांत उन्होंने मेला परिसर का भ्रमण कर दुकानदारों व श्रद्धालुओं से जानकारी ली तथा पुलिसकर्मियों व मैला आयोजकों को सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।

चंदायन मंदिर में पुजारी से प्रसाद लेते एसपी

इस अवसर पर एएसपी मनीष कुमार मिश्र, सीओ विजय चौधरी, इंस्पेक्टर सलीम अहमद, एसआई जनार्दन प्रसाद, मेला संयोजक अशोक पाल, योगेंद्र सिंह एडवोकेट, मयंक तोमर, विपिन पाल आदि मौजूद रहे। उधर मंदिर में दूर-दूर से आए सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद चढ़ाकर मन्नते मांगी। मेले में जमकर खरीददारी व मनोरंजन के साधनों का जमकर लुफ्त उठाया।