Friday, January 24, 2025

युवाओं के हकों की लड़ाई लड़ रहा रालोद:गठीना

Must read

बिनौली। गांव में मंगलवार शाम रालोद कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। जिसमें 17 जुलाई को बड़ौत में होने वाली युवा पंचायत में भारी संख्या में पहुचने का आह्वान किया गया।
बैठक में रालोद राष्ट्रीय सचिव सुखवीर सिंह गठीना ने कहा कि पूंजीपतियों की भाजपा सरकार किसानों का शोषण कर रही है। 14 दिनों में गन्ना भुगतान कराने का दावा करने वाले प्रदेश के सीएम अब मुकर रहे है। अग्निपथ जैसी शोषणकारी योजना लाकर देश के युवाओं का भविष्य बर्बाद करने पर तूल गयी। राष्ट्रीय सचिव डा.कुलदीप उज्जवल ने कहा कि वर्तमान सरकार देश को निजीकरण की आग में झोंक रही है जिसके कारण महंगाई सारे रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। आज सरकार की नीतियों के खिलाफ़ सिर्फ राष्ट्रीय लोकदल मैदान में है। यही कारण है कि बड़ौत की पंचायत में ऐतिहासिक भीड़ होगी, नौजवान ट्रैक्टरों से पहुंचेंगे।
बताया कि बड़ौत के जनता वैदिक कॉलेज में होने वाली युवा पंचायत 16 के बजाय 17 जुलाई को होगी। उन्होंने पंचायत में सभी से ट्रैक्टरों में सवार होकर पहुंचने का आह्वान किया। उन्होंने सदस्यता अभियान चलाकर लोगों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। श्रीपाल धामा की अध्यक्षताएवं उपेंद्र प्रधान के संचालन में हुई बैठक में ओमबीर तोमर, राजू तोमर सिरसली, महबूब अल्वी, गगन धामा, नीरज पंडित, रब्बान, कुलवीर धामा, श्याम सिंह, राजपाल धामा, गुलवीर धामा, महेश धामा, कमल शर्मा, अमित धामा, अंकित आदि मौजूद रहे।