बिनौली: पिचौकरा गांव में तालाब के किनारे स्थित ग्राम समाज की भूमि पर कई ग्रामीणों द्वारा किए गए अवैध निर्माण को मंगलवार को राजस्व विभाग की टीम व पुलिस बल ने ध्वस्त कराया।
प्रदेश सरकार के सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराने के चलाये जा रहे अभियान के तहत पिचौकरा गांव में तालाब के किनारे स्थित ग्राम समाज की भूमि खसरा न.-238 पर कई ग्रामीणों ने लंबे समय से कब्जा कर रखा था। जिसकी शिकायत कुछ दिन पूर्व ग्राम प्रधान शगुफ्ता परवीन ने आला अधिकारियों को लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। डीएम राजकमल यादव ने एसडीएम बड़ौत को जमीन कब्जा मुक्त कराने के आदेश दिए थे। एसडीएम बड़ौत द्वारा गठित टीम लेखपाल रवि कुमार, मुकुल चौधरी व बिजेंद्र सिंह जेसीबी लेकर मौके पर पहुंचे। इंस्पेक्टर डीके त्यागी भी पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे। इस दौरान किए गए अवैध निर्माण को जेसीबी से ध्वस्त करवाकर सरकारी जमीन कब्जा मुक्त कराई गई।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved