Thursday, January 23, 2025

ऑडिशन में प्रतिभागियों ने बिखेरा जलवा

Must read

बागपत। सनी जी एंटरटेनमेंट द्वारा वॉयस ऑफ दिल्ली सिटी 2022 ऑडिशन के कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश में किया गया।
प्ले बैक सिंगर एवं निदेशक सनी जी तथा एस जी एंटरटेनमेंट के चेयरमैन नीरज गुप्ता द्वारा ऑर्गनाइज किये गए। इस कार्यक्रम में बागपत समेत दिल्ली एनसीआर से आये तमाम प्रतिभागियों ने अपना-अपना जलवा बिखेरा। सनी जी एंटरटेनमेंट के चेयरमैन नीरज गुप्ता और उपाध्यक्ष डा.विनोद बाबूकर का ऑडिशन में सपोर्ट रहा। मुख्य जज बॉलीवुड प्रसिद्ध गायक निशांत प्रकाश और प्ले बैक सिंगर सनी जी रहे। वीआईपी अतिथि शमशाद भारती प्रॉपर्टीज नोएडा और वीआईपी गेस्ट फेमस मेकअप आर्टिस्ट माया बिस्वास रहे। सिंगिंग और डांसिंग ऑडिशन बहुत अच्छे से सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। कंपनी की पूरी टीम ने अपना कार्य जिम्मेदारी से निभाया। एडवोकेट प्रीति महाजन और शिल्पा का मैनजमेंट बेहतरीन रहा। कंपनी के लीगल एडवाइजर एडवोकेट रमा कांत गुप्ता का समर्थन रहा। कंपनी की टीम, प्रांजल तथा अन्य सदस्यों ने बहुत मेहनत की। अब इस ऑडिशन राउंड में चुने गए प्रतिभागियों को एक सुनहरा अवसर मिलेगा, क्योंकि सनी जी एंटरटेन्मेंट कम्पनी बहुत जल्द एक लाइव मेगा शो करने जा रही है और सभी भाग्यशाली प्रतिभागियों को इसमें एक सुनहरा मंच मिलेगा। इसमें कई फ़िल्मी सितारे भी शिरकत करेंगे और शो की शान बढ़ाएंगे।