Friday, January 24, 2025

बाइक सवार तीन भाई-बहनों से बाइक सवार तीन युवकों ने की लूट, दो गिरफ्तार

Must read

नहटौर। रिश्तेदारी से घर लौट रहे बाइक सवार तीन भाई-बहनों से 3 बाइक सवार युवकों ने एक सोने की जंजीर व ₹15000 की नकदी और एक मोबाइल लूट लिया। शोर-शराबा होने पर लोगो को आता देख आरोपी युवक ईख में घुस गए। सुचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से एक आरोपियों को पकड़ने के साथ उनकी बाइक भी अपने कब्जे में ले ली,जबकि उनका एक साथी मौके से फरार हो गया। दिन-दहाड़े हुई लूट की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

घटना स्थल पर मौजूद पुलिस

प्राप्त समाचार के अनुसार जिला अमरोहा के गांव मंगूपुरा निवासी रमेश अपनी बहन सविता व भाई बॉबी के साथ नहटौर क्षेत्र के गाव दबथला रिश्तेदारी में आया हुआ था। बताया जाता हे की वह आज शाम बाइक से घर लौट रहे थे, जब वह नूरपुर मार्ग स्थित गांव दबथला के मोड़ पर पहुचे तो पीछे से आये तीन बाइक सवार युवकों ने उन्हें ओवरटेक करते हुए रोक लिया और तमंचे की नोक पर सविता के गले से सोने की चेन व ₹15000 का पर्स और बॉबी के हाथ से मोबाइल छीन लिया। इसी दौरान तीनो भाई-बहनों ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़ते हुए आये। लोगों को आता देख आरोपी युवक भागने लगे और कुछ ही दूरी पर जाकर गन्ने के खेत में घुस गए।
सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दो आरोपियों को पकड़ लिया और उनकी बाइक भी कब्जे में ले ली जबकि उनका एक साथी मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस ने मामले में कार्यवाही शुरू कर दी हैं।